NewDelhi : बांग्लादेश में इस्कॉन (ISKCON) के धर्मगुरु चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत सरकार ने विरोध दर्ज कराया है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी और उन्हें जमानत नहीं मिलने पर चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह घटना बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के बाद घटी है. कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों(हिंदुओं) के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आगजनी और लूटपाट के साथ चोरी, तोड़फोड़, देवताओं और मंदिरों को अपवित्र करने के कई मामले दर्ज हैं.
Our statement on the arrest of Chinmoy Krishna Das:https://t.co/HbaFUPWds0 pic.twitter.com/cdgSx6iUQb
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) November 26, 2024
“Urge Bangladesh to ensure saftey of Hindus and other minorities,” says MEA after Chinmoy Krishan Das sent to jail
Read @ANI Story | https://t.co/SmlsO2Piu7#Bangladesh #MEA #ChinmoyKrishanDas pic.twitter.com/0TKoQ65cPC
— ANI Digital (@ani_digital) November 26, 2024
विदेश मंत्रालय (MEA) ने धर्मगुरु की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया
विदेश मंत्रालय (MEA) ने धर्मगुरु की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि इन घटनाओं के अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन शांतिपूर्ण सभाओं के जरिए हक की गुहार लगानेवाले धार्मिक नेता(चिन्मय प्रभु) के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं. हम चिन्मय दास की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं. हम अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता व्यक्त करते हैं.
हिंदू समुदाय के लोग मेट्रोपोलिटन कोर्ट में जमा हुए थे
विदेश मंत्रालय ने ने बांग्लादेश के अधिकारियों से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया. जान लें कि कट्टरपंथियों की हिंसा का शिकार हो रहे हिंदू समुदाय के लोग आज चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में मेट्रोपोलिटन कोर्ट में जमा हुए थे. यहां हिंदू समुदाय के लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाईं
चिन्मय प्रभु को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था
चिन्मय प्रभु को 25 नवंबर की दोपहर ढाका के हजरत शाहजलाल हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. अदालत में पेश किये जाते समय चिन्मय दास(प्रभु) ने मीडिया के समक्षकहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं से उनकी अपील है कि वे अपनी आंदोलन प्रक्रिया को योजनानुसार जारी रखें.
बांग्लादेश सरकार ने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर सफाई दी
बांग्लादेश सरकार ने हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर सफाई दी है. मोहम्मद यूनुस सरकार के मंत्री ने इस मामले को लेकर कहा है कि चिन्मय कृष्ण को हिंदू होने की वजह से गिरफ्तार नहीं किया गया है. अंतरिम सरकार में युवा एवं खेल मंत्रालय और स्थानीय सरकार के सलाहकार आसिफ महमूद ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को किसी समुदाय के नेता के तौर पर नहीं बल्कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.