Dhaka : पड़ोसी देश बांग्लादेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां ढाका के बेली रोड स्थित एक सात मंजिला इमारत में गुरुवार रात आग लग गयी. इस आगलगी में करीब 44 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. सभी की हालत काफी नाजुक है. अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. घटना की सूचना पाकर स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन, ढाका-8 के विधायक एएफएम बहाउद्दीन नसीम और वरिष्ठ कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. ज्यादातर पीड़ितों की मौत इमारत से कूदने, जलने या दम घुटने के कारण हुई है. चिकित्सकों के अनुसार, कुछ लोगों के शव बुरी तरह झुलस गये हैं. जिसकी वजह से उनका पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है.
STORY | Building fire kills at least 43 in Bangladesh capital
READ: https://t.co/dU4OlAWw5a pic.twitter.com/A7XiebB5nU
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2024
फर्स्ट फ्लोर के एक रेस्तरां में लगी थी आग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सात मंजिला इमारत के फर्स्ट फ्लोर के एक रेस्तरां में गुरुवार रात 9:50 मिनट पर आग लग गयी. देखते ही देखते आग पूरी इमारत में फैल गयी. इमारत में आग लगने की वजह से 75 लोग अंदर फंस गये थे. इनमें से 42 लोग धुआं के कारण बेहोश हो गये. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 13 गाड़ियों ने आग को बुझाया और सभी को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में 33 और ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में 10 लोगों की मौत हो गयी. वहीं केंद्रीय पुलिस अस्पताल में एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. जबकि दोनों अस्पतालों में 22 लोगों का इलाज चल रहा है. इन घायलों की हालत ‘‘नाजुक’’ है.
That’s horrible 🥹🥹
Bailey road fire…44 death & still counting 🥹🥹
মৃতদের পরিবারের প্রতি সমবেদনা & শোক প্রকাশ করছি🥹🥹#Bangladesh pic.twitter.com/INuNsrzaqy— Alex Dipok (@dipok_alex) March 1, 2024
[wpse_comments_template]