Search

श्रीलंका की राह पर बांग्लादेश! पेट्रोल की कीमत दोगुनी, सड़क पर उतरे लोग

LagatarDesk : श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. यहां की जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. इस बीच बांग्लादेश में ईंधनों के दाम में 1971 के बाद सबसे बड़ा इजाफा किया गया है. बांग्लादेश सरकार ने पेट्रोल के दाम में 51.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 130 टका यानी 108.46 रुपये हो गयी है. वहीं डीजल के दाम में 42 फीसदी की वृद्धि की गयी है. अब लोगों को एक लीटर डीजल के लिए 114 टका यानी 95.11 रुपये देना होगा. (पढ़ें, राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-stampede-at-khatushyamji-fair-3-women-devotees-killed-many-injured/">राजस्थान

: खाटूश्यामजी मेले में भगदड़, 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल)

पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद वहां हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंपों पर अचानक गाड़ियों की कतार खड़ी हो गयी. सभी लोग पेट्रोल भरवाने पहुंच गये. लोगों को यह डर सताने लगा कि कहीं बांग्लादेश की हालत भी श्रीलंका की तरह ना हो जाये. इतना ही नहीं वहां की जनता सड़कों पर उतर आयी . बढ़ती महंगाई के खिलाफ लोग विरोध-प्रदर्शन करने लगे.  बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी हो गयी. प्रदर्शनकारियों ने अपना आपा खो दिया और पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने  प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिये. इसे भी पढ़ें : सावन">https://lagatar.in/the-last-monday-of-sawan-there-is-an-influx-of-devotees-in-the-pahadi-mandir-the-security-system-is-fine/">सावन

की अंतिम सोमवारी, पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

ईंधनों के दाम बढ़ने से महंगाई का आशंका बढ़ी

खबरों की मानें तो सरकार के इस कदम से उस पर से सब्सिडी का बोझ कम होगा. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सरकार द्वारा संचालित बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPC) को छह महीनों में तेल की बिक्री पर 8 बिलियन टका यानी 85 मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. जिसके बाद सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए ईंधनों के दाम बढ़ा दिये हैं. बांग्लादेश में अचानक ईधनों के दाम बढ़ने के बाद यहां महंगाई बढ़ने की आशंका और बढ़ गयी है. विशेषज्ञों का भी अनुमान है कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से महंगाई दर में बढ़ोतरी हो सकती है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-jee-mains-session-2-result-released-check-here/">BREAKING

: जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp