Search

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत को टेस्टेड फ्रेंड बताया, कल आ रही हैं इंडिया

NewDelhi : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक इंटरव्यू में भारत को बांग्लादेश का टेस्टेड फ्रेंड (परखा हुआ मित्र) करार दिया. साथ ही मुश्किल समय में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है. जान लें कि शेख हसीना कल 5 सितंबर को भारत के दौरे पर आ रही हैं. इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई गंभीर मसलों पर चर्चा होगी. इससे पहले शेख हसीना ने एजेंसी को एक इंटरव्यू दिया. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-partys-halla-bol-rally-rahul-told-the-public-narendra-modi-is-the-reason-for-inflation-hatred-fear-unemployment-in-the-country/">कांग्रेस

पार्टी की हल्ला बोल रैली : राहुल ने जनता को बताया, देश में महंगाई, नफरत, डर, बेरोजगारी का कारण नरेंद्र मोदी

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच  बांग्लादेश  छात्र पूर्वी यूरोप में फंस गये थे

शेख हसीना ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हमारे कई छात्र पूर्वी यूरोप में फंस गये थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत ने बचाया. उन्होंने बांग्लादेश के छात्रों को बचाने के लिए दिशा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना की. साथ ही शेख हसीना ने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत पड़ोसी देशों को कोविड -19 वैक्सीन प्रदान करने के मोदी सरकार के फैसले को सराहा. इसे भी पढ़ें- आजाद">https://lagatar.in/azad-held-a-public-meeting-in-jammu-said-congress-is-now-away-from-the-ground-reality-a-party-with-computers-twitter-sms/">आजाद

ने जम्मू में जनसभा की, कहा, कांग्रेस अब जमीनी हकीकत से दूर कंप्यूटर, ट्विटर, एसएमएस वाली पार्टी

यह उनके माता-पिता के साथ उनकी आखिरी मुलाकात थी

अपने इंटरव्यू में बांग्लादेशी पीएम ने पड़ोसी देशों के बीच मजबूत सहयोग कायम रखने पर जोर देते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए. हसीना ने बताया कि 1975 में उन्होंने जर्मनी में अपने परमाणु वैज्ञानिक पति के साथ जुड़ने के लिए बांग्लादेश छोड़ दिया था. कहा कि 1975 में 30 जुलाई को उनके परिवार के सदस्य हसीना और उसकी बहन को विदा करने के लिए हवाई अड्डे पर आये थे. यह एक सुखद विदाई थी. उन्हें(हसीना) इस बात का आभास नहीं था कि यह उनके माता-पिता के साथ उनकी आखिरी मुलाकात होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp