Search

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने गौतम अडानी से की मुलाकात

New Delhi: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इंडियन बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी से मुलाकात की. देश की राजधानी नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रशंसा करते हुए उनके साहसिक व्यवहार की सराहना की. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गोड्डा पावर प्रोजेक्ट और उसी के तहत बन रही डेडिकेटेड ट्रांसमिशन लाइन का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ajsu-partys-social-justice-conference-on-11th-sudesh-mahto-will-attend/">जमशेदपुर

: आजसू पार्टी का सामाजिक न्याय सम्मेलन 11 को, सुदेश महतो होंगे शामिल

अडानी पावर ने गोड्डा में लगाया है थर्मल पावर प्लांट

अडानी ग्रुप की कंपनी ‘अडानी पावर’ ने झारखंड के गोड्डा में 1600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की है. इसके माध्यम से बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई की जाएगी. इसके लिए गोड्डा से बांग्लादेश तक डेडिकेटेड ट्रांसमिशन लाइन खींचा गया है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना से मुलाकात के बाद गौतम अडानी ने उनके साथ एक तस्वीर साझा करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा, ‘दिल्ली में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करना सम्मान की बात है. बांग्लादेश के लिए उनका विज़न प्रेरणादायक और साहसिक है. हम अपनी 1600 मेगावाट की गोड्डा पावर प्रोजेक्ट और बांग्लादेश को समर्पित ट्रांसमिशन लाइन को 16 दिसंबर 2022 को देश के विजय दिवस तक चालू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ इसे भी पढ़ें–प्रेम">https://lagatar.in/ak-47-recovered-from-prem-prakashs-house-ed-to-present-weapon-as-vital-evidence/">प्रेम

प्रकाश के घर AK-47 बरामद मामला, हथियार को अहम सबूत के तौर पर पेश करेगा ED

झारखंड के गोड्डा में पावर प्लांट आखिरी चरण में

अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड के प्रवक्ता डॉ. अमृतांशु प्रसाद ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि झारखंड के गोड्डा स्थित 1600 मेगावाट का पावर प्लांट का काम अब अपने आखिरी चरण में है, और तेजी से इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदानी के आधिकारिक ट्वीट के अनुसार तय समय में इस प्लांट से विद्युत सप्लाई शुरू हो जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp