Search

बांग्‍लादेश :  कट्टरपंथी गुट हिफाजत-ए-इस्‍लाम के हजारों समर्थकों का हिंदुओं के गांव पर हमला

 Dhaka :  बांग्‍लादेश में कट्टरपंथी गुट हिफाजत-ए-इस्‍लाम के हजारों समर्थकों ने बुधवार को हथियारों से लैस होकर हिंदुओं के एक गांव नौगांव पर हमला कर दिया. लगभग  80 घरों को नष्‍ट कर दिये जाने की खबर है. हबीबपुर यूनियन के चेयरमैन विवेकानंद मजूमदार बाकुल के अनुसार  गांव के कई घरों पर हमला हुआ है. हमले के डर से हिंदू अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर चले गये थे. इसका लाभ उठाते हुए हिफाजत के लोगों ने गांव में हमला किया और कई घरों को लूट लिया. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्‍या में पुलिसबल मौके पर तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार एक युवक ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा लगाने का विरोध करने परकट्टरपंथी गुट हिफाजत-ए-इस्‍लाम के संयुक्‍त सचिव मौलाना मुफ्ती मामूनूल के भाषण की आलोचना की थी. इसे भी पढ़ें : दिल">https://lagatar.in/shocking-news-minor-caretaker-beats-13-month-old-girl-bones-break-injury-to-kidney-and-liver/38969/">दिल

दहलाने वाली खबर, नाबालिग  केयरटेकर ने 13 माह की बच्ची को ऐसा पटका कि हड्डियां टूट गयी, किडनी-लीवर पर भी चोट

मौलाना मामूनूल की आलोचना पर भड़के कट्टरपंथी 

बता दें कि युवक की फेसबुक पर मौलाना मामूनूल की आलोचना के बाद हजारों की संख्‍या में हथियारों से लैस कट्टरपंथी मुस्लिमों ने बुधवार को शल्‍ला उपजिला के हिंदू गांव नौगांव में हल्ला बोल दिया. इस इलाके में हिफाजत के नेता मंगलवार रात से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सोशल मीडिया पोस्‍ट में धार्मिक भावनाओं को भड़काया गया.  हालांकि पुलिस ने पहले ही युवक को अरेस्‍ट कर लिया था. लेकिन हिफाजत नेता मामूनूल हक के समर्थन में काशीपुर, नचनी, चांदीपुर और अन्‍य मुस्लिम बहुल गांवों के हजारों लोग सुबह नौ बजे नौगांव पहुंच गये और हिंदुओं के घरों पर हमला कर दिया. पुलिस अनुसार इस हमले में 70 से 80 घरों में तोड़फोड़ की गयी है. इसे भी पढ़ें : म्यांमार">https://lagatar.in/there-is-no-justice-of-god-in-myanmar-it-has-become-national-character-of-india-and-surrounding-countries/38972/">म्यांमार

में ईश्वर का कोई न्याय नहीं हो रहा है, यह भारत व आसपास के देशों का राष्ट्रीय चरित्र बन गया है!

युवक अरेस्‍ट ,पुलिसबल तैनात 

शल्‍ला पुलिस स्‍टेशन के अधिकारी नजमूल हक ने कहा कि मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया है. उन्‍होंने कहा कि मामला अब शांत है और उपजिला चेयरमैन अल अमीन तथा अन्‍य प्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले में मध्‍यस्‍थता की है. मौके पर आलाधिकारी भी पहुंचे हैं. हक ने कहा कि इस इलाके से भागे ज्‍यादातर लोग अपने घर लौट आये हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी हिंदू युवक को अरेस्‍ट कर कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp