Araria: रामपुर कोदरकट्टी पंचायत से एक बांग्लादेशी नागरिक पकड़ में आया है. स्थानीय मुखिया ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. वह पिछले तीन साल से अवैध रूप से भारत में रह रहा था. इस बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद नवाब है. उसने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर फर्जी दस्तावेज से आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनवाया. फिर भारत की एक मुस्लिम लड़की से निकाह भी कर लिया. भारतीय नागरिक बनने के लिए पासपोर्ट तक आवेदन कर दिया था. उसने आधार कार्ड में अपने पिता के नाम की जगह अपने ससुराल के एक व्यक्ति का नाम दर्ज करवाया था. अपने मतदाता पहचान पत्र में पिता के स्थान पर अपनी पत्नी का नाम अंकित कराया था. इस तरह से दस्तावेज बनवाता गया.
जानकारी के अनुसार नवाब ने बांग्लादेश से भारत आने के बाद कटिहार के सेमापुर में शरण ली थी. उसके बाद अररिया के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के एक गांव में रहने वाले मुसलमान परिवार की बेटी से निकाह किया. इस निकाह के जरिए वह भारतीय समाज में घुसपैठ कर रहा था. इसी तरह से बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश करके यहां की लड़कियों, खासकर हिन्दू लड़कियों को निशाना बनाते हैं. इसमें अधिकतर हिंदू, सिख, जैन और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियां होती हैं. ये घुसपैठ कर अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं.
वेरिफिकेशन के दौरान मुखिया को शक हुआ
बताया जाता है कि नवाब के पासपोर्ट के लिए दिये आवेदन पर उसके दस्तावेजों की जांच नगर थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी. इसमें उसने रामपुर कोदरकट्टी की मुखिया पम्मी देवी से दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की सलाह दी. वेरिफिकेशन के दौरान मुखिया को शक हुआ और उनके पति राजेश सिंह ने जब गहन पूछताछ की तो नवाब की सच्चाई सामने आ गई. नवाब ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेश के चापा नवाबगंज जिले का रहने वाला है और तीन साल पहले भारत की सीमा पारकर यहां आया था. मामले का खुलासा होने के बाद, नगर थाना पुलिस ने नवाब को हिरासत में लिया, जहां उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें – फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां के बयान पर भड़के नेतन्याहू, कहा, उन्हें शर्म आनी चाहिए, उनके बिना भी इजरायल जीतेगा
Leave a Reply