Ranchi: बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ ED ने शुक्रवार को PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दाखिल कर दी है. ED ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में रॉनी मंडल, समीर चौधरी, पिंटू हलधर और पिंकी बासु समेत अन्य लोगों के विरुद्ध PC दायर की है. जिसपर कोर्ट जल्द ही संज्ञान ले सकता है.
ED ने अब तक इस केस में जिन लोगो को गिरफ्तार किया है उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी हुई थी. इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. ED को अब तक यह जानकारी मिली है कि बांग्लादेशी मूल के लोगो को झारखंड में घुसपैठ कराने के सिंडिकेट में कौन कौन शामिल है और इनके मददगार कौन हैं.
इसे भी पढे़ं – रिटायर खिलाड़ी भाजपा के पिच पर बैटिंग करने आए हैं: सुप्रियो भट्टाचार्य
[wpse_comments_template]