Ranchi: बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई होगी. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने ईडी को दाखिल जवाब करने का निर्देश दिया है ¹. बताते चलें कि बांग्लादेशी घुसपैठ मामले को लेकर 12 नवंबर 2024 को रांची और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान फर्जी आधार, फर्जी पासपोर्ट, अवैध हथियार समेत कई अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी और गहने बरामद किए गए थे. इसके बाद दो बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल, समीर चौधरी और दो भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें – JSSC-CGL मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक ने लाखों युवाओं का कर दिया भविष्य बर्बादः बाबूलाल