Search

बांग्लादेशी घुसपैठिया नजमुल की सजा पूरी, जेल आईजी ने डिटेक्शन सेंटर भेजने की दी अनुमति

Ranchi :  बांग्लादेशी घुसपैठिया नजमुल की दो साल की सजा पूरी हो गयी है. दुमका जेल प्रशासन के पत्र पर जेल आईजी ने उसे हजारीबाग के डिटेक्शन सेंटर भेजने की भी अनुमति दे दी है. लेकिन सुरक्षा बल नहीं मिलने की वजह से उसे गुरुवार को दुमका जेल से रिहा नहीं किया गया. सुरक्षा बल मिलने के बाद नजमुल को शुक्रवार (आज) या फिर शनिवार को हजारीबाग भेज दिया जायेगा.

दो साल पहले साहिबगंज से गिरफ्तार हुआ था नजमुल

नजमुल बांग्लादेश के खुलना दक्षिण क्षेत्र के बगेराहाट जिले के मोरेलगंज थाना क्षेत्र के शांतिभंगा गांव का निवासी है. उसे पुलिस ने 24 फरवरी 2023 को साहिबगंज के तालझारी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के आउटर के पास से गिरफ्तार किया था. उस पर विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे दो साल की सजा सुनाई गयी थी.

पकड़े जाने के दौरान नजमुल ने पुलिस को बताया था कि ट्रेन में सवार लोगों ने उसे चोर समझकर फेंक दिया था. उसे भारतीय सीमा में प्रवेश कराने वाला सागर नामक भारतीय था.  सागर से उसकी मुलाकात बांग्लादेश में हुई थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp