Search

राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का रिसेप्शन, कहा,भारत हमारा मित्र है, यहां आना हमेशा ही सुखद

NewDelhi : भारत दौरे पर आयी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में रिसीव किया. बता दें कि शेख हसीना 8 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच 7 समझौते होने की संभावना हैं. राष्ट्रपति भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा, जब लिबरेशन वॉर हुआ, हमारे देश जब स्वाधीन हुआ, तब भारत और यहां के लोगों ने हमारा साथ दिया, सपोर्ट किया. उस कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए मैं हमेशा भारत की आभारी रहूंगी. इसे भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-ed-raids-on-35-locations-of-liquor-traders-in-delhi-up-punjab/">शराब

घोटाला : दिल्ली-यूपी-पंजाब में शराब कारोबारियों के 35 ठिकानों पर ED के छापे

 भारत ने बांग्लादेश की आजादी में योगदान दिया था

इस क्रम में शेख हसीना ने कहा, भारत हमारा मित्र है. भारत आना हमेशा ही मेरे लिए सुखद रहता है, क्योंकि हमें हमेशा याद दिलाता है कि इस देश ने बांग्लादेश की आजादी के वक्त क्या योगदान दिया था. हमारे संबंध दोस्ताना हैं और हम हमेशा एक-दूसरे का सहयोग करते हैं. शेख हसीना ने कहा कि हमारा मुख्य फोकस हमारे लोगों के बीच सहयोग बढ़ाना, गरीबी खत्म करना और इकोनॉमी को दुरुस्त करना है. कहा कि इन मुद्दों के साथ मिलकर हम दोनों देश साथ काम करेंगे. इससे भारत-बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लोगों को बेहतर जीवन मिल सके. यही हमारा लक्ष्य है. इसे भी पढ़ें :  आरोपों">https://lagatar.in/hurt-by-allegations-lg-of-delhi-sent-legal-notice-to-aap-mlas-sought-reply-in-48-hours/">आरोपों

से आहत दिल्ली के LG ने आप के विधायकों को लीगल नोटिस भेजा, 48 घंटे में जवाब मांगा, नहीं तो जायेंगे कोर्ट

अजमेर शरीफ दरगाह जायेंगी शेख हसीना

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच रक्षा, व्यापार, रेलवे, वाटर मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े 7 समझौते हो सकते हैं. इनमें महत्वपूर्ण कुशियारा नदी जल समझौता भी शामिल है. खबर है कि 8 सितंबर को शेख हसीना अजमेर शरीफ की दरगाह पर जायेंगी. इसे भी पढ़ें :  अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-never-promised-to-make-uddhav-cm-it-is-necessary-to-teach-a-lesson-to-fraudsters/">अमित

शाह ने कहा, उद्धव को कभी CM बनाने का वादा नहीं किया, धोखेबाजों को सबक सिखाना जरूरी

 हसीना ने रोहिंग्या मुसलमानों को चुनौती करार दिया था

बता दें कि भारत दौरे से पहले एक इंटरव्यू में शेख हसीना ने रोहिंग्या मुसलमानों को चुनौती करार दिया था. कहा था. ये देश के लिए बहुत बड़ा बोझ हैं और उन्हें लगता है कि इस मुद्दे का समाधान निकलने में भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे बांग्लादेशी छात्रों का रेस्क्यू करने के लिए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. शेख हसीना ने कहा था कि भारत बांग्लादेश का टेस्टेड फ्रेंड यानी परखा हुआ दोस्त है. उन्होंने कहा- भारत ने वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम के तहत बांग्लादेश को वैक्सीन भेजीं, जो सराहनीय है. कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp