Search

देश की सम्पतियों को बेचने नहीं देंगें, बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज यूनियन के महासचिव बोले

बोकारो : बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज यूनियन के दो दिवसीय त्रैमासिक सम्मेलन में भारत सरकार की राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक नीतियों पर चर्चा की जा रही है. सेक्टर 5 स्थित एक सभागार में सम्मेलन की शुरूआत 7 नवंबर से हुई तथा 8 नवंबर को खत्म होगी. यह जानकारी यूनियन के प्रदेश महासचिव दिनेश झा ललन ने दी. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भारत सरकार की नीतियों की समीक्षा की जा रही है. सरकार की नीतियां हमारे अनुकूल होगी तो उसका  समर्थन करेंगे अन्यथा विरोध. महासचिव ने कहा कि देश की सम्पतियों को हम बेचने नहीं देंगें, जरूरत पड़ने पर यूनियन व्यापक आंदोलन छेड़ेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन का स्वरूप बड़ा होगा. जरूरत महसूस होने पर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाएंगे. इसका निर्णय इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से लिया जाएगा. सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों के डेलीगेट, पर्यवेक्षक भाग ले रहे हैं. सम्मलेन में हर वर्गों का ख्याल रखते हुए बैंक की नीतियों पर भी चर्चा चल रही है. इस सम्मेलन में यूनियन का चुनाव भी किया जाएगा. यह भी पढ़ें : छठ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181852&action=edit">छठ

पर्व: यात्री सुरक्षा को लेकर रेलवे का चौकसी का दावा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp