Search

बैंक ऑफ इंडिया की 666 दिन की आकर्षक रिटर्न वाली सावधि जमा का शुभारंभ

MAMBAI: भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में एक बैंक ऑफ इंडिया ने 666 दिन का चैम्पियन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लांच किया है. यह स्कीम दो करोड़ रुपये से कम की जमा राशियों के लिए हैं. इस स्कीम के किसी भी व्यक्ति को उनके जमा पर 7.30 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.95 प्रतिशत ब्याज प्रति वर्ष मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों के सावधि जमा पर 7.30 प्रतिशत ब्याज मिलता है. यह स्कीम वैसे लोगों के लिए है, जो दो करोड़ रुपये से कम की राशि को 666 दिन के लिए फिक्स करवाते हैं. स्कीम एक जून से प्रभावित हो गया है. इस स्कीम के तहत सावधि जमा और समय से पहले पैसे निकालने की भी सुविधा है. साथ ही जमा राशि पर लोन भी लिया जा सकता है. 666 दिन की स्कीम में शामिल होने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा में खाता खोला जा सकता है या पहले से खाता है, तो वहां के कर्मचारियों से संपर्क किया जा सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं या एप्प के जरिए बैंकिंग सुविधा ले रहे हैं, तो वह चैंपियन फिक्स्ड डिपोजिट ऑप्शन में जाकर खुद भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp