Search

बैंक ऑफ इंडिया ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के नाम पर CSR का 63% पैसा खर्च किया

  • स्पोर्ट्स ऑथोरिटी में 1.05 लाख की लागत से सोफा लगवाया. लोहरदगा में 9.97 लाख रुपये की लागत से लैंप लगाया.
  • देवघर DAV Public School में 2.06 लाख की लागत से वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर लगाया.
  • विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 1.19 लाख रुपये का लागत से जिम में सिंथेटिक मैट लगाया.
  • DRDA चतरा में 71 हज़ार रुपये की लागत से वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर लगाया.
  • धनबाद पुलिस लाईन में 2.70 लाख की लागत से 200 Ceiling Fan लगाया.

Ranchi : बैंक ऑफ इंडिया ने तीन साल में Corporate Social Responsibility (CSR) नाम पर किये गये खर्च का 63.44% पैसा  "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" नामक योजना पर खर्च किया. बैंकों की ओर से सरकार को CSR के खर्च के संबंधित दिये गये ब्योरे में इस बात का उल्लेख किया गया है.

 

बैंकों की ओर से CSR मद में पिछले तीन साल में किये गये खर्च का ब्योरा सरकार को दिया गया है. इसमें बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किये गये खर्च का भी उल्लेख किया गया है. सरकार को सौंपे गये ब्योरे के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया में पिछले तीन वर्ष के दौरान CSR पर कुल 85.90 लाख रुपये खर्च किया है. बैंक ने CSR पर किये गये इस कुल खर्च में से 63.69 लाख रुपये "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ"नामक योजना पर खर्च करने का ब्योरा दिया है. 

 

सरकार को दिये गये ब्योरे के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया ने राज्य के पांच जिलों में इस योजना पर 63.69 लाख रुपये खर्च किया है. इस योजना पर बैंक ने रांची में कुल 10.85 लाख, जमशेदुर में 12.18 लाख, हजारीबाग में 13.32 लाख, धनबाद में 7.38 लाख और बोकारो में 9.96 लाख रुपये खर्च किया है.

 

बैंक ऑफ इंडिया ने CSR पर पिछले तीन साल में किये गये कुल खर्च 85.90 लाख का 36.56% हिस्सा दूसरी योजनाओं पर खर्च किया है. इसमें पुलिस लाईन में पंखा लगाने से लेकर स्पोर्ट्स ऑथोरिटी को सोफा खरीद कर देने जैसे अनेकों काम शामिल है. इसके अलावा स्कूल में वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर दिया. बैंक की ओर से इस तरह के कार्यों पर किये गये काम पर हुए खर्च का ब्योरा भी सरकार को दिया गया है.

 

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर खर्च (लाख में)

जिला  2022-23  2023-24  2024-25
रांची  3.09  3.88  3.88
बोकारो  3.30   3.24    3.42
धनबाद  2.46   2.46  2.46
हजारीबाग  4.44  4.44  4.44
जमशेदपुर  4.02   4.08   4.08

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp