में सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ हड़ताल का दूसरा दिन भी असरदार रहा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गयी थी. मंगलवार को धनबाद जिला समिति द्वारा शास्त्री नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और जनसभा किया गया. इसे भी पढ़े : अप्रैल">https://lagatar.in/auction-of-sand-ghats-will-start-from-first-week-of-april-chief-minister/38147/">अप्रैल
के पहले सप्ताह से शुरू होगी बालू घाटों की नीलामी- मुख्यमंत्री
निजीकरण का फैसला देश और जन विरोधी
यूएफबीयू धनबाद जिला समिति के संयोजक प्रभात चौधरी ने बताया कि सरकार ने बजट सत्र के दौरान घोषणा की थी कि दो सरकारी बैंको का निजीकरण करेगी. सरकार का यह फैसला देश विरोधी और जनविरोधी है. इसे भी पढ़े :रांची">https://lagatar.in/vacancy-held-in-the-posts-of-junior-engineer-and-accounts-clerk-cum-computer-operator-in-various-districts-including-ranchi/38132/">रांचीसहित विभिन्न जिलों में कनीय अभियंता और लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकाली वैकेंसी
कॉरपोरेट घरानें के हाथों में देने की तैयारी
चौधरी ने कहा कि बैंकों में जनता की जीवन भर की कमायी का पैसा जमा है. सरकार इसे कॉरपोरेट घरानों के हाथों में देने जा रही है. कॉरपोरेटों ने पहले ही बैंकों का लाखों-करोड़ों रुपया डुबोया है. इसे भी पढ़े :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-groups-clash-in-moradih-collierys-colldump-the-entire-area-was-hit-by-bullets/38144/">धनबाद: मुराइडीह कोलियरी के कोलडंप में दो गुटों में झड़प, गोलियों से गूंजा पूरा इलाका
मांग पूरी नहीं होने पर होगी बेमियादी हड़ताल
चौधरी ने कहा कि अभी तो हड़ताल की शुरुआत है. सरकार ने इसके बाद भी अगर मांगें नहीं मानी, तो हमलोग अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जायेंगे. इसकी जवाबदेही सरकार की होगी.आम जनता से मदद की अपील
प्रभात ने आम जनता से अपील की कि इस आंदोलन में उनकी मदद करे. बैंकों का निजीकरण होने से आम जनता को ही सबसे ज्यादा परेशानी होगी. इसे भी पढ़े :पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/jharkhand-police-mens-association-is-preparing-for-a-phased-agitation-for-many-demands-of-policemen/38136/">पुलिसकर्मियोंकी कई मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी कर रहा है झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन
हड़ताल में ये यूनियनें हैं शामिल
राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लॉइज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक इंप्लॉइज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं. इसके अलावा इंडियन नेशनल बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी), नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (एनओबीओ) भी इसमें शामिल हैं. इसे भी पढ़े :क्या">https://lagatar.in/will-bengal-become-a-north-india-except-a-100-year-old-culture/38112/">क्या100 साल पुरानी संस्कृति को छोड़ बंगाल उत्तर भारत बन पायेगा!
Leave a Comment