Search

बैंक हड़ताल- जामताड़ा की 69 शाखाओं में दूसरे दिन भी कामकाज ठप, महिला कर्मियों ने निकाली रैली

Jamtara:  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का जामताड़ा">https://jamtara.nic.in/hi/">जामताड़ा

में व्यापक असर देखा जा रहा है. बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. जिले के सभी बैंकों की 69 शाखाएं बंद हैं. सभी कर्मियों ने मांगों से समर्थित बोर्ड लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया. कर्मियों ने सरकार के बैंकों के निजीकरण निर्णय की विरोध किया. बैंक कर्मियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सामने धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसे भी पढ़े : कॉरपोरेट">https://lagatar.in/understand-the-bengal-elections-from-a-corporate-perspective/38099/">कॉरपोरेट

के नजरिए से समझिये बंगाल चुनाव को

सरकार बैंक कर्मी का भविष्य करे सुरक्षित

महिला बैंक कर्मियों ने कहा कि सरकारी बैंकों का निजीकरण बंद किया जाये. उनकी मांग है कि सरकार जनता और गरीबों का पैसा और हमारा भविष्य सुरक्षित करें. सरकार बैंकों को बड़े-बड़े व्यवसायी, कॉरपोरेट घरानों के हाथ में ना दे. लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

दो दिन बैंक हड़ताल होने के कारण बैंक के सारे कामकाज ठप हैं. इसके साथ ही एटीएम में भी पैसे की कमी हो गयी है.हड़ताल के कारण बैंक ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े :रांची">https://lagatar.in/womans-body-found-hanging-from-tree-in-ranchis-mandar/38095/">रांची

के मांडर में पेड़ से लटका मिला युवती का शव

मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे बैंक कर्मी

संघ के नेता नीरज क्रांति खां ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने दो बैंकों के निजीकरण की बात कही थी. केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में 15 और 16 मार्च को हम लोग हड़ताल पर हैं. बैंकों के बंद होने के कारण जिले में लगभग 60 करोड़ के कामकाज प्रभावित रहेंगे. नीरज ने कहा कि अगर सरकार हमलोगों की मांग पूरी नहीं करती है तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताली कर्मियों ने जुलूस निकालकर शहर के सभी बैंकों को बंद करवाया. इसे भी पढ़े :सीएम">https://lagatar.in/bhairav-singhs-bail-plea-of-cm-carcade-attack-dismissed/38094/">सीएम

कारकेड पर हमले के आरोपी भैरव सिंह की जमानत याचिका खारिज

हड़ताल में ये यूनियनें हैं शामिल

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लॉइज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक इंप्लॉइज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं. इसके अलावा इंडियन नेशनल बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी), नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (एनओबीओ) भी इसमें शामिल हैं. इसे भी पढ़े :बालू">https://lagatar.in/ruckus-on-sand-government-should-stop-protecting-mafia-viranchi-jslps-has-become-contractor-bhanu/38086/">बालू

पर बवाल- सरकार माफिया को संरक्षण देना बंद करेः विरंची, जेएसएलपीएस ठेकेदार हो गया हैः भानु  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp