ने GTL लिमिटेड और प्रमोटर्स के खिलाफ दर्ज की FIR, 4760 करोड़ के लोन की हेराफेरी का आरोप
आवाज सुनकर दौड़े थे ग्रामीण
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चंपा देवी (34), 8 साल की बेटी व 7 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के साथ बांका में ही रहती थी. गुरूदेव साह कश्मीर में रहकर मजदूरी करता है. गुरूवार को चंपा की फोन पर अपने पति गुरूदेव साह से बात हो रही थी. उसी दौरान बात बढ़ गयी और फोन पर ही झगड़ा होने लगा. जो इतना बढ़ गया कि महिला ने दोनों बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया. कुछ देर बाद जब हालत खराब होने लगी. जिसके बाद चंपा के घर से शोर की आवाज आने लगी. उसे सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े तो देखा कि चंपा और दोनों बच्चे जमीन पर गिरे हुए थे. और उनकी हालत खराब थी. चंपा और उसके बेटे ने ग्रामीणों के सामने ही दम तोड़ दिया.जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही नवादा थाना अध्यक्ष दीपक पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पहले तो चंपा और उसके बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं मौके पर चंपा की बेटी की हालत गंभीर थी. जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल(JLNMCH) भागलपुर ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. घटना के बार में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि इसके पीछे की सही वजह क्या है, अभी पता नहीं चल पाया है. परिजनों के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - सीबीआई">https://lagatar.in/cbi-registers-fir-against-gtl-limited-and-promoters-alleges-4760-crore-loan-misappropriation/">सीबीआईने GTL लिमिटेड और प्रमोटर्स के खिलाफ दर्ज की FIR, 4760 करोड़ के लोन की हेराफेरी का आरोप [wpse_comments_template]