Banka : जिले के दूधियातरी थाना क्षेत्र से अवैध शराब निर्माण को रोकने गयी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें एक एएसआई समेत तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों कर्मी को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से दो कर्मी की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें भागलपुर रेफर किया गया. हमले में एएसआई संजय कुमार, गृह रक्षक अमरेंद्र कुमार शर्मा और सुरेश झा घायल हो गये. जख्मी दोनों गृह रक्षक उत्पाद विभाग में तैनात हैं. (पढ़ें, दिल्ली के रामलीला मैदान में आज नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की हल्लाबोल रैली)
शराब माफिया को गिरफ्तार करके जा रही पुलिस पर चलाये लाठी-डंडे
जानकारी के मुताबिक, बांका और भागलपुर उत्पाद विभाग की टीम ने एक घर में छापेमारी की थी. छापेमारी कर पुलिस ने दो शराब माफिया को गिरफ्तार किया था. साथ ही भारी संख्या में देशी चुलाई शराब भी बरामद की थी. जब पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शराब माफिया को गिरफ्तार करके बांका लौट रही थी तभी ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और उनपर लाठी-डंडे चलाने लगे. जिसमें एएसआई समेत दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें : मोहम्मद फैज बने सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर, मिला 15 लाख कैश प्राइज
शराबबंदी के बाद भी धडल्ले से हो रहा कारोबार
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद यहां अवैध शराब निर्माण धडल्ले से हो रहा है. अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जब कार्रवाई करती है तो शराब माफिया उन्हें ही निशाना बनाते हैं. हालांकि इसके बाद भी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : शिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद का निधन, शोक