Search

बांका : चुनाव प्रचार कर लौट रहे मुखिया को बोलेरो ने रौंदा, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Banka : बिहार पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में लगे हुए है. साथ ही आपसी रंजिश में हत्या का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के बांका जिले से आया है. जहां अमरपुर प्रखंड के भरको पंचायत के निवर्तमान मुखिया  प्रवीण झा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने जान बूझ कर मुखिया की हत्या की है. परिजनों ने बताया कि मुखिया प्रवीण झा प्रचार कर बाईक से अपने घर लौट रहे थे. तभी पंचायत चुनाव में मुखिया के संभावित उम्मीदवार राजीव चौधरी ने बोलेरो से तीन बार लगातार धक्का मारकर उनकी हत्या  कर दी. इसे भी पढ़ें - Bigg">https://lagatar.in/game-over-in-bigg-boss-ott-all-connections-broken-5-contestants-nominated/">Bigg

Boss OTT में पलटा गेम, सभी कनेक्शन टूटे, 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

हत्या का आरोप मुखिया के संभावित उम्मीदवार राजीव चौधरी पर लगा है 

घटना के बाद बोलेरो लेकर वो फरार हो गये. भागने के दौरान सिमरा पुल पर बोलेरो खराब हो गयी. जिसके बाद आरोपी ने गाड़ी को वहीं छोड़ कर भाग गये. घटना की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो प्रवीण झा के समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया. और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-september-7-cm-writes-letter-to-pm-hunger-strike-ends-jpsc-case-reaches-sc-team-india-awesome-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|7 सितंबर|सीएम ने पीएम को लिखा पत्र|भूख हड़ताल खत्म|JPSC मामला SC पहुंचा|टीम इंडिया का कमाल|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

बोलेरो ने तीन बार टक्कर मारी 

प्रवीण झा के पिता भूपेंद्र झा ने पंचायत के ही जनवितरण दुकानदार राजीव चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया है. भूपेंद्र झा ने कहा कि मेरा बेटा जनसंपर्क कर घर लौच रहा था. इसी बीच राजीव चौधरी ने अपनी बोलेरो गाड़ी से लगातार तीन बार धक्का मारकर उसकी हत्या कर दी. मेरा बेटा पंचायत का मुखिया था. जिसक कारण जनवितरण के लाभुकों के पक्ष में जनवितरण दुकानदार से हमेशा बहस होता रहता था. जिसक कारण जनवितरण दुकान का लाइसेंस दो बार रद्द भी हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए मेरे बेटे की हत्या की गयी है. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermos-chatrochatti-police-had-to-face-the-opposition-of-the-villagers/">बेरमो

की चतरोचट्टी पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं मृतक की भांजी श्वेता ने हत्या  के आरोप में राजीव चौधरी सहित चार लोगों को दोषी ठहराते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. इस घटना के संबंध में बांका एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमरपुर पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है. इसे भी पढ़ें -चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-five-computers-stolen-from-inverted-high-school-in-bend-village-led-by-mla-sameer-mahanti/">चाकुलिया:

विधायक समीर महंती के पैतृत गांव बेंद के उत्क्रमित हाई स्कूल से पांच कंप्यूटरों की चोरी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp