Lagatar Desk : बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला बांका जिले से सामने आया है. यहां बांका टाउन थाना क्षेत्र के कर्मा पंचायत में उपमुखिया सह सीएसपी संचालक पर दो नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. अपराधियों ने पहले गोली चलाई और फिर धारदार हथियार से उन पर हमला कर नकदी से भरा बैग (ढाई लाख रुपये) लूटकर फरार हो गए. हमले में राजेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका फिलहाल भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल है.
रास्ते में रोककर हमला व लूट को दिया गया अंजाम
जानकारी के अनुसार, राजेश चौधरी शुक्रवार की शाम बांका स्थित एक बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे मुडाहारा स्टेशन के आगे मोड़ के पास पहुंचे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और उनकी बाइक रोक ली. जब तक राजेश चौधरी कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद एक अपराधी ने पिस्टल से गोली चलाई, जबकि दूसरे ने पीछे से गर्दन पर नुकीले धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर चोट लगने के बावजूद पीड़ित ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.
हालक गंभीर होने पर दूसरे अस्पताल रेफर
घायल अवस्था में ही राजेश चौधरी ने शोर मचाया. शोर सुन राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सिंह को दी. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, बांका ले जाया गया. वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विक्रम सत्यार्थी ने प्राथमिक उपचार किया. एक्स-रे जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गर्दन पर धारदार हथियार से गहरा जख्म होने के कारण नस कट गई थी, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि एक्स-रे रिपोर्ट में गोली या छर्रे के शरीर में फंसे होने की पुष्टि नहीं हुई है.
जल्द अपराधियों की पहचान कर की जाएगी गिरफ्तारी
घटना की जानकारी मिलते ही बांका टाउन थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित के परिजनों से पूछताछ की. पीड़ित के बड़े साले की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बांका टाउन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. पुलिस आसपास के इलाकों में गश्त और छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.

Leave a Comment