Search

बांकाः नागराज ग्राम में मध्यस्थ दर्शन अनुभव शिविर का आयोजन

Banka : बिहार के बांका जिले के नागराजग्राम में मध्यस्थ दर्शन अनुभव शिविर का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम में नागराज ग्राम परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने परिवार के साथ शरीक हुए. साथ ही आसपास के गांवों करडा, इनारवरण सहित अन्य गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही. 
वक्ताओं ने मध्यस्थ दर्शन के प्रणेता ए नागराज के जीवन व विचारों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि मध्यस्थ दर्शन व्यक्ति, परिवार, समाज व प्रकृति सभी स्तरों पर संतुलन, खुशहाली व सह अस्तित्व की भावना को विकसित करता है.

 

 आयोजन में पुणे से आए मार्गदर्शक योगेश शास्त्री की अहम भूमिका रही. इससे पूर्व नागराज ग्राम परिवार के सदस्यों ने ए नागराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का संचालन धीरज ने किया. मौके पर नागराज ग्राम परिवार के कृष्ण देव राय, हरेंद्र कुमार, समीर कुमार, पवन आर्या, विकास कुमार, मणिकांत पाठक, धीरज कुमार, प्रभु यादव, आचार्य नवीन, रितु, बबली, भावना, सुशीला सहित अन्य उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp