Search

बांका : शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की टीम पर हमला, पांच जवान घायल

Bihar : बिहार में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन अपराधी अतिक्रमण हटाने या गिरफ्तार करने या जमीन नापी करवाने गयी पुलिस पर हमला करते हैं. ताजा मामला बांका जिले के  फूलीडूमर थाना क्षेत्र के भितिया स्थित गोरायडीह गांव का  है. जहां शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की टीम पर माफिया ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. इतना ही नहीं शराब माफिया ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.  घायलों में एसआई गौरी शंकर, सिपाही शिल्पा कुमारी, आरती, चंदन कुमार और उत्पाद विभाग का वाहन चालक शामिल हैं. सभी को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि वाहन चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांका डीएसपी विपिन बिहारी दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जायजा लिया. डीएसपी ने मामले में कार्रवाई की बात कही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp