
बांका: युवक का शव पेड़ से लटका मिला, गांव में छाया मातम

Banka : भागलपुर के अमरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली है. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. दरअसल युवक रात में घरवालों को बिना बताये घर से बाहर निकल गया, जिसके बाद सुबह उसका शव एक पेड़ से लटकता हुआ मिला. इस घटना के बाद गांव में मातम सा छा गया. मृतक की पहचान कल्याणपुर गांव के प्रकाश मांझी के पुत्र सिंटू कुमार (25) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सिंटू को देर रात किसी का फोन आया था. जिसके बाद वो फोन में बात करते हुए घर से निकल गया. फिर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूंढा पर उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद गांव के लोग खेत की ओर गये तो सोहराय बांध के समीप बरहर के पेड़ पर उसका लटकता हुआ शव दिखा. सूचना तुरंत गांव में फैल गई और वहां लोगों की भीड़ जुट गई.ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि सिंटू करीब एक माह पूर्व अपने घर आया था. वह अपने पिता व छोटे भाई के साथ गुजरात के राजकोट में रहता था. घटना की सूचना उसके पिता को दे दी गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. साथ ही कहा कि मामले हत्या का है या आत्महत्या का, इसपर जांच चल रही है. परिजनों द्वारा थाना में आवेदन दिये जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.