Search

निरसा क्षेत्र में दूसरे दिन भी बैंक, बीमा कर्मी रहे हड़ताल पर

Nirsa : केंद्र सरकार के निजीकरण के विरोध में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल मंगलवार 29 मार्च को बी जारी रही. कोलियरियों में प्रबंधन का दावा है कि उत्पादन-डिस्पैच पहले की तरह चलता रहा, जबकि हड़ताल समर्थकों का दावा है कि हड़ताल विरोधी यूनियन के कुछ समर्थकों को छोड़ कर कोई काम पर नहीं गया और कोलियरियों में सन्नाटा छाया रहा. चिरकुंडा एलआईसी कार्यालय और बैंकों में ताले लटके रहे. जगह-जगह बैंक और बीमा कर्मचारी केंद्र सरकार के खिलाफ दूसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे पाए गए, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि होने की संभावना है. हड़ताल में शामिल एल आईसी निरसा शाखा के सचिव रामायण गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय बीमा संघ के आह्वान पर पूरे देश में निजीकरण के खिलाफ आज दूसरे दिन भी हड़ताल रही. केंद्र सरकार अपनी नीति से बाज आए, तभी आंदोलन भी खत्म होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-dead-two-injured-after-falling-while-doing-illegal-mining-in-kapasara-coal-mine/">धनबाद

: कापासारा कोयला खदान में अवैध खनन करते गिरने से एक की मौत, दो घायल [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/dhanbad-one-dead-two-injured-after-falling-while-doing-illegal-mining-in-kapasara-coal-mine/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp