Search

फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

LagatarDesk :  जनवरी का महीना खत्म होने में बस एक दिन बचे हैं. फिर फरवरी माह शुरू हो जायेगा. ऐसे में आरबीआई ने फरवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार,  साल के दूसरे महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. देश के अलग-अलग जगहों पर 6  दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके साथ ही 4 रविवार और 2 शनिवार को देशभर के बैंक बंद होंगे.

छुट्टियों के हिसाब से शिड्यूल करें काम

ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें. ताकि आपको पता हो कि कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही किस-किस दिन बैकों में काम नियमित रुप से होगा. ऐसे में आपको अपने काम को छुट्टियों के हिसाब से शिड्यूल करने में आसानी होगी. आपको बैंक जाकर वापस भी नहीं लौटना पड़ेगा. इसे भी पढ़े : बजट">https://lagatar.in/great-start-of-stock-market-before-budget-sensex-jumps-800-points-nifty-also-crosses-17000/">बजट

सत्र से पहले शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी भी 17000 के पार

अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होती हैं छुट्टियां

फरवरी में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे अवसर हैं. जिन पर बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. हालांकि कुछ छुट्टियां और त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं. इसलिए बैंकों में हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.] इसे भी पढ़े : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-1981-patients-became-healthy-in-24-hours-733-new-patients-found-6495-active-cases/">Jharkhand

Corona Update : 24 घंटे में 1981 मरीज हुए स्वस्थ, 733 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 6495

जानते हैं कौन-कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद

तारीख कारण कहां रहेंगे बैंक बंद
2 फरवरी सोनाम लोच्चर (बुधवार) गंगटोक
5 फरवरी सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (शनिवार) अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता
6 फरवरी सप्ताहिक अवकाश (रविवार) देश भर में बैंक बंद
12 फरवरी दूसरा शनिवार देश भर में बैंक बंद
13 फरवरी सप्ताहिक अवकाश (रविवार) देश भर में बैंक बंद
15 फरवरी मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (मंगलवार) इंफाल, कानपुर और लखनऊ
16 फरवरी गुरू रविदास जयंती (बुधवार) चंडीगढ़
18 फरवरी डोलजात्रा (शुक्रवार) कोलकाता
19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (शनिवार) बेलापुर, मुंबई, नागपुर
20 फरवरी सप्ताहिक अवकाश (रविवार) देश भर में बैंक बंद
26 फरवरी चौथा शनिवार देश भर में बैंक बंद
27 फरवरी सप्ताहिक अवकाश (रविवार) देश भर में बैंक बंद
इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/tejashwi-prakash-became-the-winner-of-bigg-boss-15-defeated-prateek-and-won-the-trophy-and-40-lakh-prize-money/">Bigg

Boss 15 की विनर बनीं तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक को हराकर जीती ट्रॉफी और 40 लाख प्राइज मनी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp