Search

सितंबर में 13 दिन बैंकों में नहीं होंगे कामकाज, बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

LagatarDesk :  सितंबर का महीना शुरू होने में बस पांच दिन बचे हैं.  महीने शुरू होते ही कई त्यौहार भी शुरू हो जाते हैं. त्यौहार के मौके पर बैंकों में काफी छुट्टियां भी होती हैं. इसलिए अगर आपको भी बैंकों से जुड़े कामकाज करने है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार देख लें. कहीं ऐसा ना हो आप बैंक गये और आपको वापस आना पड़ा. या फिर थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपका जरूरी काम पूरा ना हो सके. बता दें कि आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, सितंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होती है छूट्टियां

आरबीआई बैंकों में छूट्टियों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर शेयर करता है. ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े. बैंकों में यह छुट्टी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय की गयी है. यानी अलग-अलग शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग है. आप इन छुट्टियों को देखकर ही अपने बैंकों से जुड़े काम करने का प्लान बनायें. सितंबर में त्यैहार के लिए 7 छुट्टियां है. इसलिए बैंकों में इस दिन कामकाज नहीं होंगे. इसके अलावा  दूसरा शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 5  दिन छुट्टियां होंगी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि सितंबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे. इसे भी पढ़े : NIA">https://lagatar.in/vehicles-blacklisted-from-nia-are-running-in-amrapali-coal-project/141979/">NIA

से ब्लैकलिस्टेड वाहन चल रहे हैं आम्रपाली कोल परियोजना में, सभी वाहन टीपीसी या उसके संबंधियों के

यहां देखें  सितंबर महीने में छूट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीख
कारण
दिन
5 सितंबर
-
रविवार
8 सितंबर
प्रकाश उत्सव श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी (पंजाब)
बुधवार
10 सितंबर
गणेश चतुर्थी (भारत)
शुक्रवार
11 सितंबर
दूसरा शनिवार (भारत), नुआखाई, (ओडिशा)
शनिवार
12 सितंबर
-
रविवार
16 सितंबर
रामदेव जयंती, तेजा दशमी (राजस्थान)
गुरुवार
17 सितंबर
विश्वकर्मा पूजा (राजस्थान, हरियाणा और पंजाब)
शुक्रवार
19 सितंबर
-
रविवार
21 सितंबर
श्री नारायण गुरु जयंती, श्री नारायण गुरु समाधि (केरल)
मंगलवार
23 सितंबर
हरियाणा वीर शहीद दिवस (हरियाणा)
गुरुवार
25 सितंबर
चौथा शनिवार (भारत)
शनिवार
26 सितंबर
-
रविवार
28 सितंबर
शहीद भगत सिंह जयंती (पंजाब)
मंगलवार

कोरोना को कारण ऑनलाइन काम करने की सलाह

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बैंक से जुड़े काम ऑनलाइन करने की सलाह दी जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैंक अपने ग्राहकों को डोर स्टेप बैंक सर्विस का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. ताकि जब तक बहुत जरूरी न हो, ग्राहकों को बैंक की शाखा नहीं जाना पड़े.  इसके लिए एसबीआई समेत कई अन्य बैंकों द्वारा घर बैठे बैंकिग की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. फिर भी यदि आपको कोई जरूरी काम से ब्रांच जाना पड़ सकता है. इसे भी पढ़े : टोलो">https://lagatar.in/tolo-nunjs-journalist-said-news-of-murder-is-false-i-was-brutally-beaten-up-by-terrorists/141939/">टोलो

न्यूज के पत्रकार ने कहा – हत्या की खबर झूठी, मुझे आतंकियों ने बेरहमी से पीटा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp