Search

मार्च में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

LagatarDesk :   फरवरी माह खत्म होने में बस 8 दिन बचे हैं. फिर मार्च आ जायेगा. मार्च फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना भी होता है. जिसकी वजह से मार्च में लोगों को बैंकिंग, इंवेस्टमेंट और इनकम टैक्स से जुड़े कई काम करने होते हैं. दूसरी तरफ  इस महीने होली, महाशिवरात्रि समेत कई  त्यौहार भी है. ऐसे में अगर आपका बैंक में किसी तरह का काम है तो इसमें आपको देरी नहीं करनी चाहिए.

त्यौहारों के कारण अलग-अलग राज्यों में 7 दिन बैंक बंद

मार्च में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों की वजह से अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा रविवार  को बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इनके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे  आरबीआई हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में बैंकों की पूरे साल की छुट्टियों का लिस्ट जारी करता है. हर राज्य के खास त्यौहारों और अवसरों के आधार पर यह लिस्ट जारी होता है. ताकि कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसे भी पढ़े : चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-lalu-yadav-will-be-sentenced-today-in-doranda-treasury-case/">चारा

घोटाला : डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को आज सुनायी जायेगी सजा

छुट्टियों के हिसाब से शिड्यूल करें काम

इस तरह अगले महीने यानी मार्च में अगर आपको बैंक में किसी तरह का काम है तो पूरी लिस्ट देखकर ही बैंक के लिए निकलें. ताकि आपको पता हो कि कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही किस-किस दिन बैकों में काम नियमित रुप से होगा. ऐसे में आपको अपने काम को छुट्टियों के हिसाब से शिड्यूल करने में आसानी होगी. आपको बैंक जाकर वापस भी नहीं लौटना पड़ेगा. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 FEB।।लालू की सजा पर फैसला आज।।लोहरदगाः 10 नक्सली अरेस्ट।।UP में 57.58 फीसदी वोटिंग।।यूक्रेन पर एडवाइजरी।।समेत कई खबरें और वीडियो

जानते हैं कौन-कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद

तारीख   कारण   कहां रहेंगे बैंक बंद
1 मार्च महाशिवरात्रि (मंगलवार) अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम
3 मार्च लोसार (गुरुवार) गंगटोक
4 मार्च चपचार कुट (शुक्रवार) आइजोल
6 मार्च साप्ताहिक अवकाश (रविवार) देशभर में बैंक बंद
12 मार्च दूसरा शनिवार देशभर में बैंक बंद
13 मार्च साप्ताहिक अवकाश (रविवार) देशभर में बैंक बंद
17 मार्च होलिका दहन (गुरुवार) देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची
18 मार्च होली/Dhuleti/डोल जात्रा (शुक्रवार) बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंक बंद
19 मार्च होली/याओसांग का दूसरा दिन (शनिवार) भुवनेश्वर,इंफाल और पटना में बैंकों में सार्वजनिक अवकाश
20 मार्च साप्ताहिक अवकाश देशभर में बैंक बंद
22 मार्च बिहार दिवस (मंगलवार) पटना जोन में बैंक बंद
26 मार्च चौथा शनिवार देशभर में बैंक बंद
27 मार्च साप्ताहिक अवकाश (रविवार) देशभर में बैंक बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp