Search

अप्रैल में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

LagatarDesk : मार्च खत्म होने में बस 9 दिन बचे हैं. फिर अप्रैल में नया फाइनेंशियल ईयर यानी 2022-23 शुरू हो जायेगा. ऐसे में बैंकों में कामकाज का बोझ बढ़ जायेगा. दूसरी तरफ अप्रैल में बैंक में छुट्टियों की भरमार है. गुड़ी पाड़वा, अंबेडकर जयंती और अन्य त्यौहारों को लेकर अप्रैल महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. देश के अलग-अलग जगहों पर 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इसके साथ ही 4 रविवार और 2 शनिवार को देशभर के बैंक बंद होंगे.

छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाये बैंक ब्रांच

इस तरह अगले महीने यानी अप्रैल में अगर आपको बैंक में किसी तरह का काम है तो पूरी लिस्ट देखकर ही बैंक के लिए निकलें. ताकि आपको पता हो कि कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. साथ ही किस-किस दिन बैकों में काम नियमित रुप से होगा. ऐसे में आपको अपने काम को छुट्टियों के हिसाब से शिड्यूल करने में आसानी होगी. आपको बैंक जाकर वापस भी नहीं लौटना पड़ेगा. इसे भी पढ़े : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwat-visited-baba-gorakhnath-gave-the-message-of-social-harmony/">आरएसएस

चीफ मोहन भागवत ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किये, सामाजिक समरसता का संदेश दिया

अप्रैल में पड़ रहा 2 लॉन्ग वीकेंड

अप्रैल में 2 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं. इसलिए ग्राहकों को बैंकों के कामकाज निपटाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. 1 अप्रैल शुक्रवार को बैंक खाते का वार्षिक समापन है. इसलिए इस दिन अधिकांश शाखाएं बंद रहेंगी. 2 अप्रैल शनिवार को गुड़ी पाड़वा का त्योहार है. फिर 3 अप्रैल को संडे है. यानी महीने की शुरुआत ही बैंक तीन दिन बंद रहेंगे. वहीं दूसरा लॉन्ग वीकेंड 14 से 17 अप्रैल तक है.

जानते हैं कौन-कौन से दिन बैंक रहेंगे बंद

तारीख कारण कहां बैंक रहेंगे बंद
1 अप्रैल बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग सभी राज्यों में बैंक बंद (शुक्रवार)
2 अप्रैल गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद (शनिवार)
3 अप्रैल रविवार देशभर के बैंक बंद (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल सरहुल रांची में बैंक बंद (सोमवार)
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन हैदराबाद में बैंक बंद (मंगलवार)
9 अप्रैल दूसरा शनिवार देशभर के बैंक बंद
10 अप्रैल साप्ताहिक अवकाश देशभर के बैंक बंद (रविवार)
14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद (गुरुवार)
15 अप्रैल गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद (शुक्रवार)
16 अप्रैल बोहाग बिहू गुवाहाटी में बैंक बंद (शनिवार)
17 अप्रैल साप्ताहिक अवकाश देशभर में बैंक बंद (रविवार)
21 अप्रैल गड़िया पूजा अगरतला में बैंक बंद (गुरुवार)
23 अप्रैल चौथा शनिवार देशभर में बैंक बंद (शनिवार)
24 अप्रैल साप्ताहिक अवकाश देशभर में बैंक बंद (रविवार)
29 अप्रैल शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद (शुक्रवार)

आरबीआई पूरे साल की छुट्टियों की लिस्ट करता है जारी

बता दें कि आरबीआई हर कैंलेडर ईयर में बैंकों की पूरे साल की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. हर राज्य के खास त्यौहारों और अवसरों के आधार पर यह लिस्ट जारी होता है. ताकि कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसे भी पढ़े : विधायकों">https://lagatar.in/anger-of-mlas-cp-singh-called-adg-meena-a-poor-officer-a-bribe-to-chhavi-ranjan/">विधायकों

का गुस्सा, सीपी सिंह ने ADG मीणा को कहा घटिया अफसर, छवि रंजन को घूसखोर, अनूप ने कहा-राजभवन में हुई विधायकों बेइज्जती [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp