Search

इस सप्ताह 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें हॉलिडे लिस्ट, वरना होगी परेशानी

LagatarDesk : इस सप्ताह लगातार 6 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां है. इस दौरान बैंक ब्रांचों में कामकाज नहीं होंगे. इसलिए अगर आपको बैंकों में कोई काम है के लिए बैंक की शाखा में जाने की जरूरत है तो पहले छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट देख लें. अगर जरूरी काम है तो उसे आप ऑनलाइन भी निपटा सकते हैं. आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस सप्ताह बस एक दिन बैंक खुले रहेंगे. हालांकि यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होगी. (पढ़ें, जेडीयू">https://lagatar.in/jdu-can-break-alliance-with-bjp-nitish-kumar-preparing-to-form-government-with-rjd-congress/">जेडीयू

तोड़ सकता है BJP से गठबंधन! आरजेडी, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में नीतीश कुमार)

रक्षाबंधन, मोहर्रम और अन्य त्यौहारों को लेकर 6 दिन बैंकों में नहीं होंगे कामकाज

आरबीआई के मुताबिक, इस सप्ताह रक्षाबंधन, मोहर्रम और पैटरियट डे जैसे त्‍योहारों और को लेकर 6 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. इस सप्ताह 8, 9, 11, 12, 13 और 14 अगस्‍त को बैंक बंद रहेंगे. हालांकि 10 अगस्‍त यानी बुधवार को बैंक शाखाएं खुली रहेंगी. वहीं अगले सप्ताह भी लगातार 6 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.वहीं पूरे महीने की बात करें तो अगस्‍त में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में बैंकों में कुल 18 दिन की छुट्टियां रहेंगी. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : हल्की">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-slight-increase-sensex-rose-145-points-selling-in-banking-and-financial-sector/">हल्की

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली

किस दिन पड़ेगा कौन सा त्‍यौहार

  • 8 अगस्‍त को मोहर्रम के मौके पर जम्‍मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 अगस्‍त को मोहर्रम के अवसर पर भी अगरतला, अहमदाबाद, आइजल, बेलापुर, बंगलूरू, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्‍ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 अगस्‍त को रक्षा बंधन के मौके पर अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला में बैंक नहीं खुलेंगे.
  • 12 अगस्‍त को कानपुर और लखनऊ क्षेत्र में रक्षाबंधन बनाया जाएगा और इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 अगस्‍त को इम्‍फाल में पैट्रियट डे मनाया जाएगा और इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 14 अगस्‍त को रविवार के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

अगले हफ्ते भी 6 दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां

  • 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.
  • 16 अगस्‍त को पारसी नए साल के उपलक्ष्‍य में बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी के मौके पर भुवनेश्‍वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.
  • 19 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी के उपलक्ष्‍य में अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्‍नई, गंगटोक, जयपुर, जम्‍मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी.
  • 20 अगस्‍त को हैदराबाद में श्री कृष्‍ण अष्‍टमी के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
  • 21 अगस्‍त को रविवार के दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

तीन कैटेगरी में आरबीआई छुट्टियों की लिस्ट करता है निर्धारित

बता दें कि रिजर्व बैंक हर वित्त वर्ष में बैंकों के लिए छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. यह हर राज्‍य के लिए अलग-अलग हो सकती है. आरबीआई बैंकों के लिए तीन कैटेगरी में छुट्टियां निर्धारित करता है. इसमें निगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट्स एक्‍ट हॉलीडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्‍लोजिंग ऑफ अकाउंट हॉलीडे शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : श्रीलंका">https://lagatar.in/bangladesh-on-the-way-to-sri-lanka-petrol-price-doubled-people-on-the-road/">श्रीलंका

की राह पर बांग्लादेश! पेट्रोल की कीमत दोगुनी, सड़क पर उतरे लोग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp