Search

जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की प्रगति का बन्‍ना गुप्ता व मंगल कालिंदी ने लिया जायजा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/19-banna-1-300x137.jpg"

alt="" width="300" height="137" /> Jamshedpur : प्रदेश के  स्वास्थ्य मंत्री बन्‍ना गुप्ता एवं जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी  ने रविवार को संयुक्त रूप से जुगसलाई आरओबी का जायजा लिया. इस दौरान दोनों ने विभागीय पदाधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी ली, साथ ही निर्माण कार्य को तय अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया.

जुगसलाई की पानी और बिजली की व्यवस्था भी जल्‍द दुरुस्त कर दी जाएगी

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री बन्‍ना गुप्ता ने कहा कि उक्त क्षेत्र के लोगों के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है. आगजनी की घटनाओं को  त्वरित पहल कर नियंत्रित करने  के लिए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की पहल की जाएगी, ताकि आपात स्थिति में लोगों को दूर से आने वाले दमकल का इंतजार न करना पड़े. मंत्री ने कहा कि बिजली का मामला सुलझ गया है. प्राक्कलन की राशि का मामला भी सुलझ रहा है. इस संबंध में सचिव से बात कर आवश्यक पहल कर दी गई है. वहीं विस्थापन के संबंध में उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार विस्थापन पर नहीं बल्कि पुनर्वास पर यकीन करती है. इसलिए जितनी जल्दी हो यह ओवरब्रिज तैयार कर जनता को समर्पित कर दे, यही हमारा लक्ष्य है. इसके अलावा जुगसलाई अंडरब्रिज से जुगसलाई प्रस्तावित आरओबी होते हुए रेल लाइन के सामांतर सड़क बनाने की भी योजना पर काम हो रहा है ताकि जुगसलाई की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. जानकारी हो कि जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने चैंबर वन में आरओबी का निर्माण कार्य वर्ष 2022 तक पूरा होने की घोषणा की थी.

आरओबी निर्माण में अड़चन डालने वाले खुद हो गए किनारे: मंगल कालिन्दी

विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हमारी सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है. काम में जो अड़चन डाल रहे थे वे किनारे हो गए हैं, आरओबी का प्राक्कलन बढ़ कर स्वीकृत हो गया है. गरीबों के घर बसाने के लिए सरकार ने 55 लाख रुपये आवंटित कर दिया है. जो भी लंबित मसले हैं उन्हें मंत्री बन्‍ना गुप्ता के साथ समन्वय बना कर शीघ्र दूर कर देंगे. मंत्री स्वयं इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं. अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा एवं सांसद पर प्रहार करते हुए विधायक  ने कहा कि कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे थे, आननफानन में इसका शिलान्यास कर दिया गया था. अब सारी जटिलताओं को दूर कर दिया गया है. अब सुगम तरीके से काम पूरा कर जुगसलाई वासियों को बड़ी सौगात दी जाएगी. पिछली सरकार ने लोगों को आरओबी के नाम पर विस्थापित किया हमारी सरकार उन्हें पुनर्वासित कर रही है.

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दिया फुट ओवरब्रिज का सुझाव

इस अवसर पर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा की रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से पैदल आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होगी. इसके लिए उन्होंने सुझाव दिया की एक फुटओवर ब्रिज बनवाया जाए. जिस पर मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक मंगल कालिंदी ने आश्वासन दिया कि रेलवे अधिकारियों से बातचीत करके इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

गद्दी समाज ने की विस्थापित हुए दुकानदारों को पुनर्वासित करने की मांग

मंत्री बन्‍ना गुप्ता एवं विधायक मंगल कालिंदी के आरओबी निरीक्षण के दौरान ऑल इंडिया गद्दी समाज झारखंड का  प्रतिनिधिमंडल मोहम्मद फरीद गद्दी के नेतृत्व में मंत्री एवं विधायक से मिला. इस दौरान मो. फरीद गद्दी ने आरओबी निर्माण के दौरान विस्थापित हुए दुकानदारों को पुनर्वासित करने का मुद्दा उठाया. दोनों ने गद्दी समाज की बातों को गंभीरता से लिया तथा आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

आरओबी निरीक्षण के दौरान ये लोग भी थे  मौजूद

कांग्रेस के नेता अशोक चौधरी, कमल किशोर अग्रवाल, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मानव केडिया और कार्य समिति के सदस्य उमेश खिरवाल, संवेदक गोविंद दोदराजका और आदर्श दोदराजका, लड्डू मंगोतिया, प्रकाश जोशी, मिंटू मंगोतिया, मंटू सरदार, दीपक हल्दिया, अफजल गद्दी, ज्योति मिश्रा, प्रिंस सिंह, मोहम्मद अब्बास अंसारी, अब्दुल गद्दी, अफजल गद्दी, मोहम्मद इमरान, राजू गद्दी आदि भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp