Jamshedpur : आज पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा को नमन कर रहा है. उनके किए गए कार्यों को याद करते हुए भावुक हो रहा है. भारत सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. पूरे राज्य में उत्सव और उत्साह का माहौल है, लेकिन एक चीज आज पीड़ा दे रही हैं और वो है टाटा स्टील द्वारा भगवान बिरसा मुंडा का अपमान. यह बातें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कहीं. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के संस्थापक दिवस के दिन पूरे शहर को सजाया जाता है, लाइटिंग की जाती है, कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. न्यूज पेपर से लेकर सोशल मीडिया तक शुभकामनाएं प्रेसित की जाती हैं. इसका हम भी स्वागत करते हैं. लेकिन झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर टाटा स्टील द्वारा क्या कोई शुभकामनाएं किसी न्यूज या सोशल मीडिया पर प्रेसित की गई हैं? मेरे सवाल उठाने पर कंपनी प्रबंधन ने कुछ चौक-चौराहे पर लाइटिंग कर अपने गलती को सुधारने का असफल प्रयास किया है. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस एक ऑनलाइन प्रोग्राम संवाद को छोड़कर क्या किसी भी तरह के अन्य सामाजिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, यदि कोविड गाइडलाइंस की बात है तो प्रशासन को किसी प्रकार का कोई आवेदन दिया गया है? उन्होंने कहा कि क्या कंपनी के आधिकारिक ट्विटर या फेसबुक अकाउंट से भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई. क्या किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से झारखंड स्थापना दिवस को लेकर कोई शुभकामना संदेश दिया गया है. क्या टाटा स्टील के एमडी, जीएम या उच्च स्तरीय अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यर्पण किया है? भारत सरकार द्वारा निर्देशित जनजातीय गौरव दिवस के आलोक में टाटा स्टील ने किस तरह के नए कार्यक्रम आयोजित किए हैं? बन्ना ने सवाल किया कि जब पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा की जयंती महोत्सव मना रहा है, प्रधानमंत्री स्वयं कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं, राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, उत्सव और उमंग का माहौल है तो फिर टाटा स्टील द्वारा शहर में कोई सजावट क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि वे टाटा स्टील द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के इस अपमान से आहत हैं, इसलिए मंगलवार की सुबह 10 बजे बिष्टुपुर गोलचक्कर स्थित जमशेदजी टाटा जी की प्रतिमा के पास विनती करेंगे कि अधिकारियों को सद्बुद्धि दें. [wpse_comments_template]
बन्ना गुप्ता ने टाटा स्टील पर किया हमला, कहा- अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा का किया अपमान

Leave a Comment