गांधी के विचारों को आगे बढ़ा रहे पीएम मोदी: दीपक प्रकाश
बाजार की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया
कार्यक्रम में ओबीसी चेयरमैन उमेश गुप्ता व तमाम कार्यकर्ता और बाजार के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बाजार की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया. इस दौरान कई दुकानदारों ने मंत्री के सामने समस्याएं रखीं. बन्ना गुप्ता ने भी लोगों को आश्वस्त करते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने कहा कि दुंडी बाग बाजार की स्थिति नारकीय है. यहां लगभग 32 सौ दुकानदार हैं. यहां की सड़कें जर्जर हैं. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को दूर किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-jadunath-hembram-became-the-president-of-matiyabandhi-panchayat-of-jmm/">चाकुलिया:झामुमो के माटियाबांधी पंचायत के अध्यक्ष बने यदुनाथ हेम्ब्रम [wpse_comments_template]
Leave a Comment