Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा एमटीएमएच कैंसर अस्पताल के सामने बने टाटा वर्कर्स यूनियन गेस्ट हाउस में रहने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को रोजाना दोपहर का निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराते हुए छह माह से अधिक हो गये. अन्नपूर्णा रसोई कार्यकम के छह माह पूरे होने पर शनिवार को संस्था की तरफ से यूनियन गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. साथ ही मंच पर बतौर विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, समाजसेवी अशोक भालोटिया, उमेश शाह, निर्मल काबरा, केदारमल जेसुका एवं अरुण बांकरेवाल मौजूद थे.
रोजाना 70 से 110 पैकेट खाने का होता है निःशुल्क वितरण
मुख्य अतिथि मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों समेत मारवाड़ी समाज का आभार जताया. उन्होंने कहा कि समस्त समाज बंधुओ एवं दानदाताओं के सहयोग का ही फल है की यह कार्य छह माह से भी अधिक समय से लगातार चल रहा है. मंत्री ने समाज और जन हित से जुड़े कार्य के लिए अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. जिलाध्यक्ष अशोक मोदी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अंत में जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यकम का संचालन संयोजक महावीर अग्रवाल ने किया. इस दौरान अतिथियों के हाथों से आज के भोजन के साथ फल एवं मिठाई का भी वितरण किया गया. प्रतिदिन चलने वाले अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के तहत अवश्यकता अनुसार रोज 70 से 110 पैकेट खाने का वितरण किया जा रहा है. कोरोना काल में भी रोजाना समय पर भोजन पहुंचाने में इस कार्यकम के संयोजक महाबीर अग्रवाल (सोनारी) की भागीदारी अहम है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment