Patna: नदी थाना पुलिस ने घर से 465 बोतल (46.5 लीटर) कफ सिरप जब्त किया है. मामला थाना क्षेत्र स्थित कच्ची दरगाह से है. थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कच्ची दरगाह स्थित एक मकान में एक महिला रहती है. वह भारी मात्रा में कफ सिरप का सप्लाई करती है. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए पहले इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. फिर थाना अध्यक्ष ने दल बल के साथ उसके घर पर छापा मारा. जब छापेमारी की तो किराए के मकान के एक कमरे से कार्टन में रखा 465 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया. पुलिस ने महिला और सप्लाई देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक और महिला दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
युवक राघोपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी धर्मनाथ कुमार है व महिला जेठुली गांव निवासी मनोज राय की पत्नी रिंकू देवी है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि महिला ने यह कफ सिरप मंगाया है. हमें जहां बताती है वहां मैं सप्लाई देने का काम करता हूं. वहीं महिला ने पुलिस को बताया कि यह सभी कोडिंग कफ सिरप मंटू सिंह का है. हम सिर्फ रखकर सप्लाई देने का काम करते हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला और धर्मनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल एक व्यक्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रतिबंधित कफ सिरप के कारोबार से जुड़े पूरे सिंडिकेट का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण किया, एक चंगुल से निकल भागने में कामयाब
[wpse_comments_template]