Search

शहर में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा प्रतिबंधित पॉलीथिन

धनबाद : शहर में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथिन और थर्मोकॉल का  इस्तेमाल हो रहा है. नगर निगम इसको लेकर लापरवाह है. पॉलीथिन और थर्मोकॉल के इस्तेमाल पर नगर निगम ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है.  इसकी बिक्री करते पकड़े जाने पर नगर निगम एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रावधान है.

पकड़े जाने पर नगर निगम एक्ट के तहत है कार्रवाई का प्रावधान

नगर निगम ने विगत साल पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया था. कुछ ही दिनों बाद अभियान बंद कर दिया गया. अभियान के दौरान झरिया और पुराना बाजार में काफी संख्या में पॉलीथिन बरामद किए गए थे. अभियान बंद होते ही खुलेआम पॉलीथिन और थर्मोकॉल की बिक्री शुरू हो गई. धनबाद के सब्जी और फल मार्केट में पॉलीथिन का सबसे अधिक इस्तेमाल हो रहा  है. झरिया और पुराना बाजार में पॉलीथिन और थर्मोकॉल के कई हॉलसेल दुकानें हैं. इन्हीं दुकानों से पूरे धनबाद में सप्लाई की जाती है. नगर निगम सब कुछ जानने के बाद भी इन दुकानों पर छापेमारी नहीं करती. थर्मोकॉल की जगह पेपर प्लेट और पॉलीथिन की जगह जूट की थैली के उपयोग का प्रावधान है. लेकिन आम लोग इन निर्देशों का पालन नहीं करते. यह भी पढ़ें : स्ट्रीट">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=188908&action=edit">स्ट्रीट

वेंडर्स, सब्जी विक्रेताओं का टीकाकरण अनिवार्य [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp