Search

बांसपानी: ग्रामीणों के उत्पात के कारण पांच घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन, रेलवे ने भीड़ पर दर्ज कराया मामला

Kiriburu : चक्रधरपुर रेल डिविजन के वरिष्ठ डीसीएम (एमपीआरओ) मनीष कुमार पाठक एवं आरपीएफ के डीआईजी आशीष कुमार आदि अधिकारियों ने ओड़िशा स्थित बांसपानी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि बांसपानी में बीती रात लगभग आठ बजे के करीब एक स्थानीय मजदूर लक्ष्मण पात्रो की संदिग्ध मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने स्टेशन में भारी तोड़फोड़ करते हुए आरपीएफ व रेलवे कर्मियों के साथ गंभीर रुप से मारपीट कर उक्त रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन लगभग पांच घंटे तक ठप करा दिया था.

युवक की मौत में प्रथमदृष्टया आरपीएफ का हाथ नहीं

रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने कहा कि 12 अक्तूबर की रात एक भीड़ ने बांसपानी स्टेशन के आरपीएफ बैरक पर पहले हमला किया तत्पश्चात स्टेशन पर हमला कर भारी तोड़फोड़ कर रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया. इस घटना में आरपीएफ व रेलवे के कई लोग घायल हुए, जिसमें दो की स्थिति गंभीर है. स्टेशन में ट्रेनों का परिचालन को लेकर लगा पैनल समेत कागजात, फर्नीचर आदि अनेक सामान को तोड़ा गया. इस वजह से रात्रि आठ बजे से रात्रि एक बजे तक इस स्टेशन से कोई भी ट्रेन या मालगाडी़ किसी भी दिशा में नहीं गई. एक बजे के बाद हमलोगों ने इमरजेंसी रेस्टोरेशन किया तत्पश्चात रात्रि दो बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से बहाल हुआ. उन्होंने कहा कि उक्त युवक की मौत में प्रथम दृष्टया आरपीएफ या रेल कर्मचारियों का हाथ नहीं प्रतीत हो रहा है लेकिन इस मामले की जांच प्रारम्भ कर दी गई है जिसके बाद ही मैं कुछ बता पाऊंगा. भीड़ द्वारा जो घटना की गई है वह मानवता व जनहित का कार्य नहीं है. यह स्टेशन इस क्षेत्र की जनता व यात्रियों की सुविधा के लिये है. ऐसी घटना कतई नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत रात में भी थाना को कर दी गई थी एवं इसमें उपायुक्त व एसपी का अच्छा सहयोग मिला. फिलहाल भीड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. रेलवे की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में रेलवे को कितनी क्षति पहुंची है इसका सही आकलन शाम तक मीडिया को उपलब्ध कराया जायेगा.

घायल जवानों को सहायता व चिकित्सीय सुविधा मिले यह हमारा प्रयास

दूसरी ओर, आरपीएफ के डीआईजी आशीष कुमार ने कहा कि घटना की जांच व घटना क्यों हुई यह देखने मैं आया हूं. उन्होंने कहा कि आरपीएफ के पांच जवान घायल हुए हैं जिसमें एक की स्थिति गंभीर है. घायल जवानों को तत्काल क्या सहायता व चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाये ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सकें इस दिशा में प्रयास हो रहा है. साथ-साथ रेलवे को कितना नुकसान पहुंचा है उसका आकलन किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp