Search

तीन साल के अंदर सभी जिलों में होगा बार भवन का निर्माणः सीएम

  • चीफ जस्टिस और सीएम ने संयुक्त रूप से खूंटी, चाईबासा और चांडिल बार भवन का किया शिलान्यास
  • राज्यभर में बार भवन के निर्माण के लिए 132 करोड़ 84 लाख रुपए का है बजट

 

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन और चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान से संयुक्त रूप से खूंटी, चांडिल और चाईबासा के बार भवन का शिलान्यास मंगलवार को किया. इसमें चांडिल और चाईबासा के बार भवन का शिलान्यास ऑनलाइन किया गया.

 

शिलान्यास के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह एक छोटा सा समारोह है. लेकिन इसके मायने बहुत बड़े हैं. कार्य वृहद है. दायरा बड़ा है. इसके माध्यम से राज्य के आमजन को न्याय प्राप्त होता है. न्याय की प्रक्रिया में कई पायदान है. बार है बेंच है. 

 

इसे चलाने के लिए कई लोग लगे रहते हैं. राज्य के सभी जिलों में एक खूबसूरत न्यायालय परिसर हो, सहुलियत हो इसका भी राज्य सरकार ने निर्णय लिया है. अगले तीन साल के अंदर राज्य के सभी जिलों में बार भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया है. 

 

समस्याओं को सुलझाने की व्यवस्था न्यायालय है

सीएम ने कहा कि बहुत सारी छोटी-बड़ी समस्याएं ईर्द-गिर्द हैं, जिसको सुलझाने की जो व्यवस्था है वह न्यायालय है. यह सिर्फ न्यायालय ही नहीं बल्कि ऐसा मंदिर है जहां बिना भेद-भाव के न्याय मिलता है.

 

स्वतंत्र रूप से अपने कार्यों को अंजाम देते हुए सांविधानिक व्यवस्था को मजबूत बनाती है. इसमें राज्य सरकार पूरा सहयोग कर रही है. न्यायालय के कर्मियों के आवास या कोर्ट परिसर को बेहतर बनाने के कार्य चल रहे हैं. पूरी गति से काम हो रहा है. 

 

अधिवक्ताओं के लिए कई स्कीम चलाए गए हैं

सीएम ने कहा कि राज्य के अधिवक्ताओं के लिए कई सारे स्कीम चलाए गए हैं. झारखंड देश का पहला राज्य है जहां अधिवक्ताओं को पेंशन दिया जा रहा है. स्वास्थ्य बीमा के साथ स्टाइपन की भी व्यवस्था कर रहे हैं. जहां कहीं भी समस्याएं हैं, उनका तुरंत समाधान होगा. सरकार हर सहयोग के लिए कटिबद्ध है.

 

ये रहे मौजूद

जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय, जस्टिस आनंदा सेन, जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस अनिल कुमार चौधरी, जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस संजय कुमार दिवेदी, जस्टिस दीपक रौशन, जस्टिस अंबुज नाथ, जस्टिस संजय प्रसाद, जस्टिस अरूण कुमार राय, महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, भवन निर्माण सचिव अरवा राजकमल, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक राम सूर्या मुंडा, सुदीप गुड़िया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp