Search

बार काउंसिल बना रही नियम, अब वकील नहीं कर पायेंगे हड़ताल और कार्य बहिष्कार! SC को दी जानकारी

New Delhi :  बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि काउंसिल वकीलों को हड़ताल पर जाने से रोकने और कार्य बहिष्कार नहीं करने के लिए नये नियम बना रही है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बताया कि इन नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव भी रखा गया है. इस नियम के अंतगर्त सोशल मीडिया पर हड़ताल को बढ़ावा देने वाले वकीलों पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें - मद्रास">https://lagatar.in/madras-high-court-said-the-concept-of-reservation-is-wrong-10-quota-of-upper-castes-rejected-in-mbbs-admission/142939/">मद्रास

हाई कोर्ट ने कहा, आरक्षण का कॉन्सेप्ट ही गलत, एमबीबीएस प्रवेश में अगड़ी जातियों का 10 पर्सेंट कोटा  अस्वीकार

नियमों के संबंध में सभी बार काउंसिल के साथ बैठक बुलाई

बीसीआई के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ का नियमों की जानकारी दी. वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा बताया कि नियमों के संबंध में सभी बार काउंसिल के साथ बैठक बुलाई है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया हड़ताल और बहिष्कार को रोकने के लिए नियम बना रहा हैं. बिना किसी बडी वजह के हड़ताल पर जाने वालों को दंडित करने संबंधित नियम भी तैयार किये जा रहे है. इसे भी पढ़ें -बिग">https://lagatar.in/big-bs-government-bodyguard-earns-more-than-doctor-engineer-you-will-be-stunned-if-you-listen/142927/">बिग

बी के सरकारी बॉडीगार्ड ने डॉक्टर-इंजीनियर से भी ज्यादा की कमाई , सुनेंगे तो रह जायेंगे दंग

हड़ताल को कम करने के लिए नये नियम बनाये

बता दें कि पीठ ने वकीलों की हड़ताल के मुद्दे से निपटने के लिए बीसीआई अध्यक्ष की मदद मांगी थी. पीठ वकीलों की हड़ताल से निपटने के लिए एक स्वत: संज्ञान में लिए गए मामले की सुनवाई कर रही थी. पीठ ने अपने आदेश में कहा कि बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि सभी बार काउंसिल के साथ बीसीआई द्वारा एक बैठक बुलाई गई है. बीसीआई का प्रस्ताव है कि अधिवक्ताओं द्वारा करने वाले हड़ताल को कम करने के लिए नये नियम बनाये. इसे भी पढ़ें -जुबली">https://lagatar.in/politics-heats-up-over-opening-of-jubilee-park-gate-and-road-jhamumo-meets-dc-to-open-demand-way/142930/">जुबली

पार्क गेट और रोड खोलने पर राजनीति गर्म, झामुमो ने डीसी से मिलकर की मांग-रास्ता खोलें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp