सिविल कोर्ट के वकील विरोध में सड़क पर उतरेंगे
इससे पहले रांची जिला बार एसोसिएशन ने भी झारखंड में कोर्ट फीस बढ़ाये जाने का विरोध सड़कों पर करने का निर्णय लिया है. RDBA के महासचिव संजय विद्रोही ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि राज्य के अलग अलग जिला बार संघ इस मुद्दे पर बैठक कर चुके हैं. इस बीच रांची जिला बार एशोसिएशन ने घोषणा की है कि सिविल कोर्ट के वकील कोर्ट फीस में इजाफे का विरोध सड़क पर उतर कर करेंगे. RDBA ने पत्र जारी कर यह सूचना साझा की है कि 25 जुलाई को सिविल कोर्ट से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक पैदल मार्च कर अपना आक्रोश जाहिर करेंगे. यह पैदल मार्च शांतिपूर्ण होगा. रांची के वकीलों के द्वारा शुरू किया जाने वाला आंदोलन पूरे राज्य के वकीलों को आंदोलित करेगा. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/rescue-of-21-children-and-minor-girls-in-ranchi-railway-division-in-35-days/">रांचीरेल मंडल में 35 दिन में 21 बच्चों व नाबालिग युवतियों का रेस्क्यू [wpse_comments_template]

Leave a Comment