Search

बड़ाजामदा: वेल्डन फ्यूचर एकेडमी में दी गई 40 विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक

Noamundi: बड़ाजामदा स्थित वेल्डन फ्यूचर एकेडमी इंग्लिश स्कूल में शनिवार को 40 विद्यार्थियों को कॉर्बेवेक्स वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई. बड़ाजामदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स ममता ठाकुर, आंगनबाड़ी सेविका कुन्तला राउत एवं बामुनि पूर्ती द्वारा विद्यालय परिसर में वैक्सीनेशन किया गया. वैक्सीनेशन से पूर्व सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-dc-reviews-meeting-for-kcc-loan-disbursement/">चाईबासा:

केसीसी ऋण वितरण के लिये डीसी ने की समीक्षा बैठक
वैक्सीनेशन के दौरान नर्स ने बच्चों से कहा कि वैक्सीन लगने के बाद किसी प्रकार की दिक्कत हो या असहज महसूस करें तो तुरंत ही अपने अभिभावकों को बताकर डॉक्टर से मिलकर उनकी सलाह लें. ऐसे वैक्सीन लेने के बाद कुछ बच्‍चों में बुखार व बदन दर्द की समस्या हो सकती है. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-18-june-the-country-is-burning-in-the-fire-of-agneepath-said-rahul-pm-will-have-to-become-apologetic-dinner-in-deoghar-court-premises/">शाम

की न्यूज डायरी।।18 जून।। अग्निपथ की आग में जल रहा देश। बोले राहुल – PM को बनना होगा माफीवीर। देवघर कोर्ट परिसर में धांय-धांय। हिंसा में घायल नदीम के परिजनों ने उठाये सवाल। मनी लॉन्ड्रिंग केस में विधायक के बच्चे फंसे। सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज। बाढ़ व लैंडस्लाइड से असम बेहाल। बिहार की खबरें पढ़ें व वीडियो देखें।।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp