Search

मध्यप्रदेश की बर्बर घटना : आदिवासी युवक को ट्रक से बांध कर दूर तक घसीटा, बेरहमी से पीट कर मार डाला, वीडियो  वायरल

Neemuch : मध्यप्रदेश  के नीमच  में चोरी के शक में एक आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटे जाने और एक ट्रक से बांधकर घसीटे जाने की खबर आयी है. मानवता को तार-तार कर देने वाली इस घटना में युवक को इतनी यातना दी गयी कि उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी इतने दुस्साहसी थे कि युवक के साथ बर्बरता का एक वीडियो भी उन्होंने बनाया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  पुलिस द्वारा इस मामले में आठ लोगों को चिन्हित किया गया, जिनमें से चार धर दबोचे गये हैं. इन सभी पर हत्या और एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र की है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary29-augustjallianwala-bagh-in-new-avatarmaharaj-opened-rajcanal-broken-raintej-will-be-seen-kapil-showincluding-other-news-videos/144240/">सुबह

की न्यूज डायरी|29 अगस्त|नये अवतार में जालियांवाला बाग|महाराज ने खोले राज|बारिश से टूटी नहर|कपिल के शो में दिखेंगे तेज|सहित अन्य खबरें व वीडियो|

आदिवासी को चोर होने के शक में कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा

जानकारी सामने आयी है कि एक भील आदिवासी को चोर होने के शक में कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा और फिर भी मन ना भरा तो एक ट्रक के पीछे रस्सी से पैर बांधकर दूर तक घसीटा. इसके बाद भी युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी.  आरोपियों ने युवक को अधमरा कर पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने चोर को पकड़ा है.  सूचना पर सिंगोली पुलिस पहुंची और घायल युवक को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गई . आरोपियों द्वारा अपनी बर्बरता का वीडियो वायरल किये जाने पर पुलिस ने इस  मामले की बारीकी से जांच की तो पाया कि जिन लोगों ने वीडियो बनाया है, उन्हीं लोगों ने उक्त युवक को बुरी तरह पीटा और वाहन के पीछे बांधकर घसीटा. इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-advice-to-the-modi-government-if-china-does-not-vacate-the-space-then-india-should-fight-with-it/144298/">सुब्रमण्यम

स्वामी की मोदी सरकार को सलाह,  यदि चीन जगह खाली नहीं करता है, तो भारत उससे युद्ध करे

आठ लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज

इसके बाद नीमच एसपी सूरज वर्मा ने  इस  मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज करने के आदेश जारी किये. मुख्य आरोपी महेंद्र को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महेंद्र गुर्जर की पत्नी बाणदा से सरपंच है.  मारा गया  कान्हा उर्फ कन्हैया भील बाणदा का रहने वाला था. वीडियो में   नजर आया कि मरने से पहले कन्हैया भील आरोपियों के हाथ पैर जोड़ रहा था और कह रहा था कि उसने कुछ नहीं किया है. इसे भी पढ़ें : संयुक्त">https://lagatar.in/signs-of-a-change-in-the-attitude-of-the-united-nations-security-council-talibans-name-removed-from-the-statement-on-terrorism/144305/">संयुक्त

राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नजरिये में बदलाव के संकेत, आतंकवाद को लेकर जारी बयान से हटाया तालिबान का नाम   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp