Bareli : बरेली हिंसा को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. जानकारी के अनुसार पुलिस आज की तारीख तक मौलाना तौकीर के करीबियों की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है. प्रशासन तौकीर की बेनामी संपत्तियों को खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया गया है.
#WATCH | Bareilly, UP | Bulldozer action on Maulana Mohsin Raza's property following his arrest in connection with the 26 September's protests by a group of people who gathered outside Ala Hazrat Dargah & IMC chief Maulana Tauqeer Raza Khan's house, holding 'I Love Mohammad'… pic.twitter.com/EZHXRbLEPU
— ANI (@ANI) September 30, 2025
#WATCH | Bareilly, UP | Police arrest more people in connection with the stone-pelting and violence during the 'I love Muhammad' protests in Bareilly district on 26 September. A total of 73 people have been arrested so far. pic.twitter.com/BbSHXhCrY2
— ANI (@ANI) September 30, 2025
एसपी सिटी मानुष पारिक के अनुसार बरेली हिंसा मामले में अब तक 73 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में मौलाना तौकीर रजा, आईएमसी का राष्ट्रीय महासचिव मौलाना डॉ. नफीस और नदीम भी शामिल है, जो हिंसा के सूत्रधार माने गये हैं.
हिंसा में शामिल ताजीम नाम का शख्स एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. ताजीम पहले भी गौकशी के मामले में जेल जा चुका है. उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है. खबर है कि जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
मौलाना तौकीर रजा का दामाद मोहसिन रजा भी पुलिस गिरफ्त में है. उसका रिसॉर्ट सील कर दिया गया है. मौलाना डॉक्टर नफीस ने इंस्पेक्टर के हाथ काट लेने की धमकी दी थी. बरेली नगर निगम ने डॉ नफीस की तीन दर्जन से ज्यादा दुकानों को भी सील किया है.
मौलाना तौकीर रजा के सहयोगी नदीम ने पुलिस के समक्ष कबूला है कि तौकीर रजा मुसलमानों का रहनुमा बनना चाहता था. वह हिंसा के जरिए राजनीतिक दलों को भी अपनी ताकत दिखाना चाहता था. इस चक्कर में उसने हिंसा की साजिश का प्लान बनाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नदीम ने 55 लोगों को व्हाट्सएप कॉल किया था.
55 लोगों के जरिए शहर में हिंसा फैलाने के लिए 1600 लोगों को अलग-अलग मस्जिदों में रखा गया था. उनसे कहा गया था कि सीएए-एनआरसी के विरोध प्रदर्शन की तरह ही नाबालिगों को आगे रखना है. नदीम ने आईएमसी के ग्रुप में मैसेज भेजकर जुम्मे वाले दिन बरेली के इस्लामिया ग्राउंड पहुंचने की अपील की थी.
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी रेंज बरेली से मुलाकात की है. उन्होंने डीआईजी से मांग की कि किसी भी निर्दोष पर कोई कार्रवाई ना हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment