Barhi : बरही जीटी रोड स्थित करियातपुर चौक पर शुक्रवार को केमिकल से भरे टैंकर के पलटने से अफरा-तफरी मच गई. टैंकर पर यूपी का नंबर 17एटी 1794 लिखा हुआ था. मुखिया मनोज कुमार के अनुसार टैंकर बंगाल की ओर से आ रहा था. करियातपुर चौक के पास अचानक टैंकर का ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया. इससे टैंकर के पीछे का दोनों टायर ब्लास्ट हो गया और वह पलट गया. दुर्घटना में चालक और उपचलाक गाड़ी में फंस गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया. पूरे क्षेत्र में केमिकल बहने से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना कारण पड़ा. कुछ ही देर बाद प्रशासन ने टैंकर को सड़क से हटवाया. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-zip-member-asked-co-for-land-to-stock-garbage/">गिरिडीह
: जिप सदस्य ने सीओ से मांगी कूड़ा स्टॉक करने की जमीन [wpse_comments_template]
बरही: करियातपुर में केमिकल से लदा टैंकर पलटा, मची अफरा-तफरी

Leave a Comment