Search

ई-केवाईसी में बरही जिले में अव्वल, फिर भी किसानों को नहीं मिली पीएम सम्मान निधि की राशि

  • 3200 लैंड सीडिंग किए गए, 6000 ई केवाईसी : बीटीएम
  • रैंडेम वेरिफिकेशन किए जा रहे हैं, बाद में आएगी राशि : सीओ
  • अंचल सहित संबंधित पदाधिकारी और कृषि मित्रों की है लापरवाही : जिप उपाध्यक्ष
Jaideep Kumar Barhi : प्रधानमंत्री सम्मान निधि की चौथी किस्त की राशि किसानों के लिए जारी की जा चुकी है. लेकिन ई-केवाईसी में जिले में अव्वल रहने के बावजूद बरही प्रखंड के एक भी किसान को इसकी राशि प्राप्त नहीं हुई. इस बारे में पूछे जाने पर बीटीएम राकेश कुमार ने बताया कि 10 हजार लाभुक किसानों में करीब छह हजार किसानों का ई-केवाईसी किया गया. 3200 किसानों का नया लैंड सीडिंग हुआ. इसके लिए दो दिन पूर्व जिले की बैठक में बरही प्रखंड की ताली बजाकर वाहवाही की गई. दिन-रात एक कर ई-केवाईसी किया गया. बावजूद किसानों को मायूसी मिली. यह अत्यंत कष्टकारी स्थिति है.

क्रॉस वेरिफिकेशन का चल रहा कार्य : सीओ

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/6-47.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि क्रॉस सत्यापन किए जा रहे हैं. कई किसानों का गलत ई- केवाईसी का भी मामला सामने आया है. इसके लिए कुछ दिन पूर्व पीएम सम्मान निधि के किसानों की टीम ने प्रखंड में आकर सत्यापन भी किया था. सत्यापन रैंडेमली किए जा रहे हैं. सत्यापन के बाद शीघ्र ही राशि हस्तांतरित की जाएगी.

गरीबकन के के पूछो हई, सहेबन के पेटा भरेल चाही : मुद्रिका देवी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/5-46.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आने से मायूस किसान मुद्रिका देवी ने कहा कि ``सहेबन के पेटा भरेल चाहि, गरीबकन के के पूछो हई !`` वहीं पड़रिया के इंदर यादव ने बताया कि वह परेशानी उठाकर ई-केवाईसी करवाए. महाजन को बीज का पैसा देना था. सब बेकार हो गया.

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बताई लापरवाही

संबंधित मामले में पूछे जाने पर जिप उपाध्यक्ष किशन यादव ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी सहित अंचलाधिकारी की लापरवाही है. किसानों ने सभी दस्तावेज जमा किए, बावजूद 14वीं किस्त की राशि एक भी किसान के खाते में नहीं आना दुभाग्यपूर्ण है. इसके लिए किसान मित्र भी जिम्मेवार हैं. इसे भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp