Barhi : बरही में प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त जारी होने के बाद भी प्रखंड में अब तक कई प्रधानमंत्री आवास नहीं बने हैं. या अधूरे पड़े हैं. प्रखंड समन्वयक कमलेश कुमार भारती ने बताया कि डपोक पंचायत में 2019- 20 से अब तक कुल 15 लाभुकों ने प्रथम किश्त की राशि लेने के बाद भी आवास नहीं बनाया है. इनमे से कुछ वैसे लाभुक हैं, जिन्होंने बड़ा आवास बना लिया है, तो कुछ के पैसे खर्च हो गए हैं. उन्हें बीडीओ ने जून के अंदर आवास पूरा करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. बीडीओ सीआर इंदीवर ने बताया कि 30 जून तक कैंप मोड़ में मानव दिवस का आयोजन कर आवास नहीं बनने का कारण और आवास बनाने के लिए लाभुक को प्रेरित किया जाना है. इसी के तहत गुरुवार को डपोक पंचायत भवन में मानव दिवस का आयोजन कर लाभुकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राम, प्रखंड सचिव सहित लाभुक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा छिपा कर रखे गए 4720 राउंड गोली और हथियार बरामद
[wpse_comments_template]