छठ पूजा के लिए जल लेने दोमुहानी गए बारीगोड़ा के दुकानदार की मौत

Jamshedpur : सोनारी के दोमुहानी नदी में रविवार सुबह परसुडीह के बारीगोड़ा निवासी आनंदी साव की डूबने से मौत हो गई. जब यह घटना हुई उस वक्त वे परिवार के साथ छठ पूजा के लिए जल लेने गए थे. जल लेने के दौरान वे नदी की गहराई में डूबने लगे. वहां मौजूद मछुआरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनकी खोज करते हुए नदी के दूसरी छोर से एक घंटे बाद शव निकाला गया. घटनास्थल पर उनकी पत्नी, दो पुत्र व बेटियां भी मौजूद थी. उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया. रोने की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सोनारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. आनंदी साव की बारीगोड़ा में हार्डवेयर की दुकान है. बारीगोड़ा इलाके में भी माहौल गमगीन हो गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment