Barkagaon : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित सांढ़ निवासी रेशमा देवी ने अपने पति विजय कुमार रवि की गुमशुदगी का मामला चार माह बाद दर्ज कराया है. पांच फरवरी को उसके पति अचानक गायब हो गए थे. महिला का कहना है कि इन दिनों काफी खोजबीन की. लेकिन उसके पति कहीं नहीं मिले. पति की तलाश में चार माह गुजर गए. अब थक हारकर थाने में सनहा दरेज कराया है. इसे भी पढ़ें :बड़कागांव">https://lagatar.in/barkagaon-new-transformer-installed-in-new-ramsagar-basti-about-150-houses-got-electricity/">बड़कागांव
: नई रामसागर बस्ती में लगा नया ट्रांसफार्मर, करीब 150 घरों में आयी बिजली [wpse_comments_template]
बड़कागांव : चार माह बाद पति की गुमशुदगी का दर्ज कराया मामला

Leave a Comment