Barkagaon : बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली में पांच सौ रुपए के लेनदेन में युवक प्रदीप कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. धनेश्वर महतो के पुत्र प्रदीप पर तलवार से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया. थाने में रविवार को दिए गए आवेदन के अनुसार मारपीट करने का आरोप हरली निवासी राजेंद्र महतो और उसके दो पुत्र उमेश कुमार महतो व सुजीत महतो पर लगाया गया है. आवेदन में बताया गया है कि 24 जून की सुबह पांच बजे राजेंद्र महतो एवं उसके दोनों पुत्र उमेश कुमार महतो एवं सुजीत कुमार महतो ने प्रदीप महतो के घर जाकर उसे उठाया और अपने घर ले गया. इसे भी पढ़ें :
कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-b-ed-and-m-ed-first-semester-exam-form-will-be-filled-from-june-27/">कोल्हान
विश्वविद्यालय : 27 जून से भरा जायेगा बीएड और एमएड प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/mmm-2-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
गांववाले जुटे तो बची जान
राजेंद्र महतो ने प्रदीप महतो से बकाया पैसे 500 रुपए मांगने लगा. प्रदीप महतो ने पैसे लौटा देने की बात कही. इतने में उनलोगों ने उस पर तलवार से वार कर दिया. जब हल्ला किया, तो गांव वाले जुट गए. तब उनकी जान बची. घायल प्रदीप महतो का इलाज बड़कागांव अस्पताल में कराया गया. आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें :
ऐ">https://lagatar.in/o-time-stop-stop-stop-just-run-back/">ऐ
वक्त रूक जा, थम जा ठहर जा, वापस जरा दौड़ पीछे…. [wpse_comments_template]
Leave a Comment