Barkagaon : झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को सोनी धर्मशाला बड़कागांव में आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड किशोर राणा जबकि संचालन प्रखंड सचिव बासुदेव यादव ने किया. समीक्षा बैठक में पंचायत कमेटी गठन और बूथ स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. प्रखंड अध्यक्ष किशोर राणा ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में सदस्यता अभियान चलाकर कम-से-कम 200 नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा. अगले 2024 में विधानसभा की तैयारी करनी है. मौके पर प्रखंड सचिव वासुदेव यादव, प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां, झामुमो के वरिष्ठ नेता रफीक अंसारी, विशेश्वर राम, महिला नेत्री रश्मि टूडू, शांति देवी, युवा नेता संजय भुइयां, नंदकिशोर भुइयां, मोहम्मद हुसैन, शफीक हुसैन, अनिता कुमारी, सुनीता देवी, विनोद यादव, सुरेश यादव, अशोक गुप्ता, सचिन राम, सोमर राम, सोहेल असगर, बरजू राम के अलावा कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-villagers-will-make-school-land-encroachment-free/">हजारीबाग
: स्कूल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराएंगे ग्रामीण [wpse_comments_template]
बड़कागांव : झामुमो की बैठक में पंचायत और बूथ स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय

Leave a Comment