Barkagaon : बड़कागांव थाना क्षेत्र में हत्या के फरार आरोपी कार्तिक महतो को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. वह कांड संख्या 89/95, धारा 302 के तहत वारंटी था. लीला महतो का पुत्र कार्तिक महतो बादम टोला रावतपारा का रहनेवाला है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की ने बताया कि वारंटी उच्च न्यायालय से दोषी करार किया जा चुका था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rally-of-tribal-youth-organization-from-village-to-city-with-one-thousand-bikes-on-june-30/">जमशेदपुर
: एक हजार बाइक के साथ गांव से लेकर शहर तक आदिवासी युवा संगठन की रैली 30 जून को [wpse_comments_template]
बड़कागांव : हत्या के फरार आरोपी को जेल

Leave a Comment